नेपाल में लापता हुए हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, 5 लोगों की मौत की खबर आ रही सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेपाल में लापता हुए हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, 5 लोगों की मौत की खबर आ रही सामने

नेपाल में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर अब मिल चुका गया है। सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें छह लोगों

नेपाल में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर अब मिल चुका गया है। सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें छह लोगों को ले जा रहे लापता हेलीकॉप्टर का मलबा नेपाल में मिला है। आगे बता दें सुबह 10 बजे के आस पास हेलीकॉप्टर का संपर्क टुटा था। देखा जाए तो खोजी दल ने पांच शव बरामद किए हैं। हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिक सवार थे, जो मेक्सिको के थे। 
1689067961 555
नेपाल में लापता हुए हेलीकॉप्टर का मिला मलबा
आगे बता दें कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने एएनआई को बताया कि हेलीकॉप्टर लिखू पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका-2 की सीमा पर पाया गया, जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा के नाम से जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने पांच शव निकाले हैं। बस्तोला ने कहा कि ऐसी संभावना है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया होगा। उन्होंने बताया कि बरामद शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि मनांग एयर हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10:04 बजे सोलुखुम्बु जिले के सुरके हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी। हालांकि, सुबह 10:13 बजे 12,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर इसका संपर्क अचानक टूट गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट किया कि हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच यात्री और एक कैप्टन थे। खोज और बचाव के लिए काठमांडू से एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।