विश्व कोरोना : 47.2 करोड़ हुए कोविड के मामले, 60.9 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व कोरोना : 47.2 करोड़ हुए कोविड के मामले, 60.9 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

मृतकों की संख्या करीब 60.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि वैक्सीन की 10.80

विश्व में कोविड के मामले बढ़कर 47.2 करोड़ हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि वैक्सीन की 10.80 अरब डोज दी गई है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामलों, और कोविड से  मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 472,048,486, और 6,093,516 हो गई है। वहीं टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 10,806,178,972 हो गई है। हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी दी थी कि, टेस्ट कम होने के बावजूद कोरोना के मामलों विश्व में तेजी से बढ़ रहे है जिसमे उन्होंने एशिया के कुछ हिस्सों को लेकर चिंता जाहिर की थी।  
विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित तीन देशों के आंकड़ें 
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,775,780 और 9,72,603 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोविड के 43,009,390 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 5,16,510 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के  29,650,082 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6,57,595 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक करोड़ से अधिक मामलों वाले देशों के आकड़ें 
आंकड़ों के अनुसार, एक करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश  फ्रांस (24,352,817), यूके (20,470,351), जर्मनी (18,810,035), रूस (17,356,036), तुर्की (14,708,850), इटली (13,895,188) और स्पेन (11,324,637) हैं।
एक लाख से ज्यादा मौतों वाले देशों के आंकड़े 
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (357,634), मेक्सिको (322,072), पेरू (211,865), यूके (164,266), इटली (157,904), इंडोनेशिया (153,892), फ्रांस (142,119), ईरान (139,662) , कोलंबिया (139,471), अर्जेटीना (127,599), जर्मनी (126,933), पोलैंड (114,221), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (101,703) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।