महिला नेता ने इमरान पर लगाया अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला नेता ने इमरान पर लगाया अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा

NULL

पाकिस्तान की तहरीक-इन्साफ पार्टी (पीटीआई) के चीफ इमरान खान पर उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला नेता ने दावा किया कि इमरान ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजे। इतना ही नहीं आएशा ने पार्टी की दूसरी महिला नेताओं के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।

Pakistani leader Ayesha Gulalai

आपको बता दे कि तहरीक-ए-इंसाफ की महिला नेता आयशा गुलालई ने इमरान पर आरोप लगाने के बाद पार्टी और नैशनल असेंबली, दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आयशा ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मेरी इज्जत मेरी लिए ज्यादा मायने रखती है और मैं अपनी अस्मत और गैरत से समझौता नहीं कर सकती।

imran1

आयशा ने शाहिद अब्बासी के नवाज शरीफ की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से कुछ ही देर पहले दिया। आयशा ने इमरान खान पर पार्टी की महिला नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Imran Khan

हालांकि तहरीक-इन्साफ पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुआ कहा है कि आयशा ने पैसे के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को अपनी ‘आत्मा’ बेच दी है।

nawaz 1

बता दें कि पनामा मामले में इमरान की वजह से ही नवाज शरीफ़ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इमरान काफी दिनों से नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार और दूसरे मामलों को लेकर हमलावर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।