जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों आई तभी से ट्विटर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। कभी लोगों का बदलना हो या कर्मचारियों को निकलना हो एलन मस्क के पास ट्विटर आते ही चर्चा का विषय बन गया है। अब ट्विटर पर एक और बड़ा संकट मंडरा रहा है, जी हां आपको बता दें ट्विटर की आय 50 % गिर गई है। सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि सोशल मीडिया ऐप ट्विटर का कैश फ्लो अभी भी नेगेटिव बना हुआ है।
सोशल मीडिया ऐप ट्विटर का कैश फ्लो अभी भी नकारात्मक बना हुआ
कहा जा रहा है कि इसकी वजह कंपनी की विज्ञापन आय में 50 फीसदी की गिरावट और भारी कर्ज है। इतना ही नहीं आगे बता दें इससे पहले मार्च में यह उम्मीद जताई गई थी कि ट्विटर का कैश फ्लो जून तक सकारात्मक हो सकता है।एक ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा कि कोई भी विलासिता हासिल करने से पहले हमारा नकदी प्रवाह सकारात्मक होना चाहिए। देखा जाए तो ट्विटर का कैश फ्लो सकारात्मक होना चाहिए। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद से मस्क लगातार कई फैसले ले रहे हैं। कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई है और इसके साथ ही कई अन्य तरह की क्लाउड सेवाओं बिलों को भी कम किया है।आगे बता दें मस्क ने कहा गया कि कंपनी के नॉन-डेट खर्चों को 1.5 अरब डॉलर कर दिया गया है, जो कि 2023 में 4.5 अरब डॉलर था। ट्विटर की ओर से सालाना 1.5 अरब डॉलर की ब्याज का भुगतान भी किया जा रहा है, जो कि 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण की डील में ट्विटर को प्राइवेट ले जाने कि लिए लिया गया था