क्या G-20 सम्मलेन में नहीं शामिल होंगे पुतिन? भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या G-20 सम्मलेन में नहीं शामिल होंगे पुतिन? भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

भारत में सितम्बर के महीने में G-20 का सम्मलेन होने वाला है. जिसको लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन

भारत में सितम्बर के महीने में G-20 का सम्मलेन होने वाला है. जिसको लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सितम्बर के महीने में भारत की ओर आना है. लेकिन इसी बीच रूस के राष्ट्रपति के ऊपर एक बड़ी विडम्बना छाई हुई है. बता दें की दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का सदस्य है और पुतिन के खिलाफ क्रिमिनल कोर्ट में एक अरेस्ट वारंट जारी किया हुआ है. जिस कारण दक्षिण अफ्रीका के एक शीर्ष राजनयिक का कहना है कि “पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन को किसी  ‘ख़तरे’ में नहीं डालना चाहते हैं, इसलिए वो नहीं आ रहे हैं.” क्योंकि अगर वो दक्षिण अफ्रीका जाते हैं तो वहां उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. 
G-20 सम्मलेन को वर्चुअली करने का लिया गया फैसला 
बुधवार के दिन दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति  सिरिल रामाफोसा के तरफ से ये साफ़ हो गया है की पुतिन दक्षिण अफ्रीका नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद से ही उनके भारत आने की चर्चा और तेज़ हो गयी है. बता दें की रूस के राष्ट्रपति पुतिन नई दिल्ली में होने वाले G-20 सम्मेलन में न आने की आशंका तभी से जताई जा रही  है, जब इस इस महीने की शुरुआत में भारत ने एससीओ की बैठक वर्चुअली हुई है. जिसमे बताया जा रहा था की पुतिन के भारत न आने के फैसले के बाद इस G-20 सम्मलेन को वर्चुअली करने का फैसला लिया गया था. 
इस दिन होगा भारत में G-20 का सम्मलेन 
इस बार G-20 का सम्मलेन सितम्बर के महीने में 9-10 सितंबर तक होगा. गौरतलब ये है की जब  भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से 20 जुलाई यानि गुरुवार को पुतिन का जी-20 में हिस्सा न लेने पर सवाल किये गए गए तो उन्होंने ये साफ़ कह दिया की G-20 में शामिल सदस्य देशों के नेताओं को भारत आकर ही इसमें भागीदारी लेनी होगी. वहीँ भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ये भी  कहा है कि भारत ने जी-20 के सभी सदस्य देशों और नौ मेहमान देशों निमंत्रण भेज दिया है. लेकिन फिर भी किसी प्रमुख नेता की यहां आने की कोई खबर नहीं है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।