हिंसा की आग में धधक रहे फ्रांस में 'योगी मॉडल' की डिमांड क्यों उठने लगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंसा की आग में धधक रहे फ्रांस में ‘योगी मॉडल’ की डिमांड क्यों उठने लगी

वैसे तो सीएम योगी की चर्चा भारत के अलग अलग राज्यों में हो रही थी लेकिन अब उनकी

वैसे तो सीएम योगी की चर्चा भारत के अलग अलग राज्यों में हो रही थी लेकिन अब उनकी चर्चा विदेश में भी होने लगी है। दरअसल फ्रांस में इन दिनों उनके मॉडल को लाने की मांग उठ रही है। फ्रांस में एसा इसलिए हो रहा है क्योंकी फ्रांस में भड़की हिंसा के बाद वहां के लोगों को अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉडल याद आने लगा है। फ्रांस के लोग हिंसा के बीच योगी मॉडल की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग भारत से मांग कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ को फ्रांस में भेज दिया जाए। ताकि दंगों को शांत किया जा सके।
दंगो के बीच सीएम योगी को लाने की उठी मांग
फ्रांस में हिंसा इस तरह बड़ गई है की मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है आलम  ये है कि वहां को लोग दंगो को लेकर सरकरार को कोस रहे है। हिंसा के बीच इन सबके बीच विश्वभर में लोग शांति की अपील कर रहे हैं। फ्रांस की हिंसा को लेकर एक प्रोफेसर ने ट्वीट किया और योगी को हिंसाग्रस्त देश में भेजने की मांग की। प्रोफेसर ने ट्विटर पर लिखा भारत को वहां फ्रांस दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। हे भगवान वह 24 घंटे के भीतर ऐसा करें। इस तरह से ट्वीट करके योगी को बुलाने की कवायद चल रही है।
चारों तरफ अशांति और दंगो का माहौल
बता दें फ्रांस में भड़की हिंसा को 4 दिन हो चुके हैं। हालात इस तरह है पेरिस में सरेआम तांडव चल रहा है ।चारों तरफ अशांति और दंगो का माहौल है। पुलिस ने दंगो को कंट्रोल करने के लिए गोलीबारी भी की थी। इस दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं और सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे है। इसलिए हिंसा करने वाले लोगों को पुलिस  निशाना भी बना रही है। अभी तक प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं।
हिंसा को रोकने के लिए 45,000 जवान तैनात
पेरिस में चौथे दिन भी हिंसा जारी है। अब तक हिंसा में 200 से ज्यादा पुलिस के जवान घायल हो चुके हैं। प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 45,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।