Pakistan ने New Year के जश्न पर क्यों लगाई रोक
Girl in a jacket

Pakistan ने New Year के जश्न पर क्यों लगाई रोक?

Pakistan PM Anwar Ul Haq Kakkar

Pakistan New Year: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए देश में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसके साथ ही काकड़ ने राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह किया।

Highlights

  • Pakistan के PM ने नये साल के जश्न पर लगाईं रोक
  • निर्दोष बच्चों एवं निहत्थे फलस्तीनियों के नरसंहार से दुखी है Pakistan
  • Pakistan ने फलस्तीन को दो सहायता पैकेज भेजे हैं
  • फिलिस्तीन की मदद के लिए जॉर्डन एवं मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है Pakistan

फिलिस्तीन की मदद के लिए Pakistan कर रहा इन देशो से फ़रियाद

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री ने नये साल के जश्न पर रोक लगा दिया है। प्रधानमंत्री (Pakistan) अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा कि ‘‘सरकार फिलिस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीन (Palestine) भाइयों एवं बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के मकसद से नए साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले हर तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाती है।’’ काकड़ ने कहा कि सात अक्टूबर को इजराइली बमबारी शुरू होने के बाद से इजराइली सेना ने ‘‘हिंसा और अन्याय की सभी सीमाएं लांघते हुए लगभग 9,000 बच्चों समेत 21,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरा पाकिस्तान (Pakistan) और मुस्लिम जगत गाजा एवं वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों एवं निहत्थे फिलिस्तीनियों के नरसंहार से बेहद दुखी है।’’ काकड़  ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने फलस्तीन को दो सहायता पैकेज भेजे हैं और तीसरा पैकेज तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) फिलिस्तीन को समय पर सहायता प्रदान करने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन एवं मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।