कौन हैं राजकुमार मिश्रा? जिन्होंने विदेशी धरती पर मेयर बनकर बढ़ाया भारत का मान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन हैं राजकुमार मिश्रा? जिन्होंने विदेशी धरती पर मेयर बनकर बढ़ाया भारत का मान

राजकुमार मिश्रा: विदेशी धरती पर भारतीय गौरव

मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने ब्रिटेन में मेयर बनकर भारत का गौरव बढ़ाया। साधारण किसान परिवार से आने वाले राजकुमार के पिता खेती करते हैं और उनका परिवार शिक्षित है।

Who is Rajkumar Mishra: भारत के लोग न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी मेहनत से परचम लहराने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण हैं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव के रहने वाले राजकुमार मिश्रा, जो अब ब्रिटेन के बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार मिश्रा एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मुन्नालाल मिश्रा खेती करते हैं और माता चंद्रकली मिश्रा गृहिणी हैं. राजकुमार के परिवार में नौ भाई और एक बहन हैं, और वे सभी पढ़े-लिखे हैं. राजकुमार अपने परिवार में छठवें नंबर पर हैं.

शिक्षा और करियर की शुरुआत

राजकुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव से की, वहीं उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी की. इसके बाद वह अपनी एमटेक की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. इस दौरान उन्होंने पढ़ाई पूरी होने के बाद वहीं नौकरी शुरू की और 5 वर्षों में ब्रिटेन की नागरिकता भी प्राप्त कर ली.

बलूचिस्तान में हिन्दू महिला ने लहराया परचम, असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभालेंगी कशिश चौधरी

राजनीति में कदम और सफलता

राजकुमार मिश्रा ने दो महीने पहले ब्रिटेन की लेबर पार्टी जॉइन की थी. इसके बाद उन्होंने 3 अप्रैल को काउंसलर का चुनाव जीता और 12 अप्रैल को बेलिगबौरी शहर के मेयर पद की शपथ ली. वह मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने विदेश में ऐसा महत्वपूर्ण पद हासिल किया है.

परिवार और निजी जीवन

राजकुमार मिश्रा ने अपनी शादी भारत आकर की. उनकी पत्नी अभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर हैं. अब वे अपने परिवार के साथ लंदन में ही बसे हुए हैं और वहीं का स्थायी निवास बना लिया है.

मेयर बनने की खबर मिलते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. राजकुमार के पिता ने बताया कि बेटे ने सबसे पहले अपनी मां को फोन कर यह खुशखबरी दी. उनकी मां ने भावुक होकर कहा कि कभी सोचा नहीं था कि उनका बेटा विदेश में मेयर बनेगा.

वीडियो जारी कर दी जानकारी

मेयर बनने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से एक वीडियो जारी कर अपनी सफलता की जानकारी साझा की. उनके भाइयों रमेश और सुशील ने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है और इसका श्रेय हमारे पिता को जाता है, जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ाया और आगे बढ़ाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।