'तहारुश': एक ऐसा खेल जिसमे मनोरंजन के नाम पर महिला को घेरकर करते है 'बलात्कार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तहारुश’: एक ऐसा खेल जिसमे मनोरंजन के नाम पर महिला को घेरकर करते है ‘बलात्कार’

NULL

तहारुश जमाई’, इजिप्ट और बाक़ी अरब देशों का ये ‘रेप गेम’ उस वक़्त ‘चर्चा’ में आया जब अमेरिका की एक रिपोर्टर ने पूरी दुनिया के सामने इसका खुलासा किया। मिस्र और बाक़ी अरब देशों में एक बेहद घिनौना और आत्मा को चीर कर रख देने वाला खेल खेला जाता है, जिसमें आदमियों का पूरा झुंड एक औरत को घेरता है और उसके साथ बलात्कार करता है।

5 249ऐसे तीन घेरे होते हैं, अंदर से बाहर की तरफ़ का पहला घेरा औरत का रेप करता है। दूसरे घेरे के लोग दर्शक की तरह उस औरत की इज़्ज़त को तार-तार होते हुए देखते हैं। तीसरे घेरे का काम इस कुकर्म को बाक़ी लोगों से बचाने का होता है. और ये काम, भरे बाज़ार में होता है।

2 358इस जघन्य अपराध को यहां ‘खेल’ का नाम दिया जाता है और कोई भी आदमी इसे ग़लत नहीं मानता। कहने को इन लोगों का निशाना ‘वेस्टर्न ड्रेस’ पहने बाहरी मूल की कोई महिला होती है, लेकिन इन दरिंदों को अपनी ‘औरतों’ के साथ ऐसे करने से भी कोई गुरेज़ नहीं। इजिप्ट और बाक़ी अरब देशों में औरतों पर हो रहे इस ज़ुल्म को विदेशी मीडिया कभी नहीं उठाती अगर उनकी ख़ुद की रिपोर्टर दुनिया को अपनी आपबीति न सुनाती।

4 291CBS की रिपोर्टर ‘लॉरेन लोगन’, होस्नी मुबारक़ की ख़िलाफ़ उठे अरब आंदोलन को कवर करने जब इजिप्ट पहुंची तो ‘तहरीर स्क्वायर’ पर लोगों की बेतहाशा भीड़ जमा थी। बदक़िस्मती से उस भीड़ में उनका साथ अपनी टीम के साथ छूट गया। बस उनका कैमरा मित्र था जो उनका हाथ पकड़ कर उन्हें भीड़ से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था।

6 139लेकिन उसके अगले 25 मिनट जो लॉरेन के साथ हुआ, वो दिल दहला देने वाला था। उन्होंने देखा कि पूरा हुज़ूम उनकी तरफ आ रहा है। किसी ने उनका स्वेटर फाड़ा, तो कोई उनके बाल नोच रहा था। एक एक करके उन सबने 25 मिनट तक उनका रेप किया, उन्हें जानवरों की तरह नोचा।

1 595लॉरेन को लग रहा था कि सब ख़त्म होने वाला है लेकिन किसी तरह सिक्योरिटी फोर्सेस ने उन्हें बलात्कारी चक्रव्यूह से निकाला। इस वक़्त लॉरेन इस सदमे से उबरने की क़ोशिश कर रही हैं।न जाने कितनी औरतों को इस तरह की ज़िल्लत झेलनी पड़ती होगी। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ‘तहारुश’ का ये ‘खेल’ बंद न हो कर अब यूरोप पहुंच गया है।

7 99नए साल की शुरआत में जर्मनी में कई महिलाओं ने झुंड में हुए इस तरह के बलात्कार की रिपोर्ट्स दर्ज की थी। कहा जा रहा है कि जर्मनी में भी ये मिडिल ईस्टर्न रेफ्यूजीस कर रहे हैं। जर्मनी के अलावा फ़िनलैंड, ऑस्ट्रिया, स्वीडन और स्विट्ज़रलैंड में भी ‘तहारुश’ की वारदातें सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।