‘‘सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों’’ को भड़काने से दुनिया में युद्ध और अशांति ने लिया जन्म : चीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘‘सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों’’ को भड़काने से दुनिया में युद्ध और अशांति ने लिया जन्म : चीन

वेई ने चीन के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘अन्य देशों के

बीजिंग : चीन ने अमेरिका पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों’’ को भड़काने और विदेशी ताकतों द्वारा वैध सरकारों को उखाड़ फेंकने से दुनिया के कुछ क्षेत्रों में युद्ध और अशांति ने जन्म लिया। 
रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगेह का यह बयान तब आया है जब हांगकांग में सरकार विरोधी अभूतपूर्व प्रदर्शन चल रहे हैं। चीन के विशेष प्रशासित क्षेत्र हांगकांग को ब्रिटेन ने 1997 में कम्युनिस्ट देश को सौंप दिया था। वेई ने चीन के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘अन्य देशों के मामलों में बेवजह हस्तक्षेप करने की कभी जीत नहीं होगी।’’ 
उन्होंने हांगकांग में प्रदर्शनों और पश्चिम एशिया के हालात का साफ तौर पर जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों को भड़काना, वैध सरकारों को उखाड़ फेंकना कुछ क्षेत्रों में युद्ध और अशांति की जड़ है।’’ चीन ने हाल फिलहाल में हांगकांग में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को ‘‘सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन’’ का स्थानीय संस्करण बताया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस सम्मेलन में 1,300 से अधिक रक्षा और सुरक्षा अधिकारियों, 76 आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों तथा पर्यवेक्षकों समेत आठ अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया। 
इस सम्मेलन की थीम ‘‘एशिया-प्रशांत में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखना और शांति का प्रचार करना’’ है। सम्मेलन को दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रतिनिधियों से शांति और गहरी होती सुरक्षा सहयोग पर सहमति बनाने का आह्वान किया। शी ने कहा कि चीन संवाद के जरिए सहयोग बढ़ाने, सहयोग के जरिए शांति का प्रचार करने और शांति के जरिए विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र से एक साथ रहने और जटिल सुरक्षा खतरों के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र केंद्रित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बरकरार रखने का आह्वान किया। 
वहीं, चीन के रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रों को संवाद और परस्पर सम्मान के जरिए अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए तथा चीन विदेशी दबाव के आगे कभी घुटने नहीं टेकेगा। उन्होंने मुख्य भूमि के साथ ताइवान के ‘‘फिर से एकीकरण’’ का आह्वान करते हुए उच्चस्तरीय रक्षा मंच से कहा कि इस प्रक्रिया को दुनिया की ‘‘कोई ताकत’’ रोक नहीं सकती। 
स्वशासित ताइवान को चीन अपना अलग हो चुका प्रांत मानता है, जिसे मुख्य भूमि यानी देश के बाकी हिस्से में मिलाना है। रक्षा मंत्री फेंगहे ने बीजिंग में जियांगशान फोरम में एशिया के रक्षा मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि चीन ‘‘मातृभूमि के पूर्ण पुन:एकीकरण को साकार करने की दिशा में’’ अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।