France Riots: 17 वर्षीय लड़के की फ्रांस में पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से पूरे फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।बता दें जगह-जगह तोड़फोड़ देखने को मिल रही है। दंगाई कई शहरों में जमकर उपद्रव कर रहे हैं। इसी बीच दंगाइयों ने पेरिस के दक्षिण में स्थित एक शहर के मेयर के घर में एक कार घुसा दी, जिससे उनकी पत्नी और उनका एक बच्चा घायल हो गया. इस बात की जानकारी खुद मेयर ने दी।
आपको बता दें मेयर विंसेंट जीनब्रून ने ट्विटर पर लिखा कि जब उनका परिवार सो रहा था, तब प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने से पहले उनके घर में एक कार घुसा दी। मेयर ने लिखा कि पिछली रात मेरे परिवार के लिए बेहद भयावह और अपमानजनक रही।
सभी विकल्पों पर काम कर रही है लेकिन हालात जस के तस बने हैं
दरअसल, बीते मंगलवार को फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय किशोर की पुलिस की गोली से मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किशोर की मौत के बाद फ्रांस के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन होने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, यह हिंसा दंगे में बदल गई। यही वजह है कि बीते पांच दिनों से फ्रांस जल रहा है। अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। सरकार हालात सामान्य करने के लिए सभी विकल्पों पर काम कर रही है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।