यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में हिंसा जारी, इजराइली पुलिस और सैंकड़ों फिलिस्तीनी के बीच हुई भिड़ंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में हिंसा जारी, इजराइली पुलिस और सैंकड़ों फिलिस्तीनी के बीच हुई भिड़ंत

यरुशलम में बुधवार को लगातार दूसरी रात हिंसा जारी रही, जब फलस्तीनियों ने ‘ओल्ड सिटी’ के संवेदनशील परिसर

यरुशलम में बुधवार को लगातार दूसरी रात हिंसा जारी रही, जब फलस्तीनियों ने ‘ओल्ड सिटी’ के संवेदनशील परिसर में स्थित अल-अक्सा मस्जिद में स्वयं को बंद कर लिया और इजराइली पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। यरूशलम में तनाव के बीच गाजा पट्टी से बुधवार रात रॉकेट भी दागे गए।
इजराइली पुलिस और  सैंकड़ों फिलिस्तीनी युवा आये आमने – सामने 
हिंसा की ये घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब मुसलमान पवित्र रमजान महीना मना रहे हैं। वहीं यहूदी सप्ताह भर चलने वाले पासोवर त्योहार की तैयारियों में लगे हैं।‘पैलेस्टिनियन रेड क्रीसेंट’ ने बताया कि हिंसा की ताजा घटनाओं में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। मस्जिद परिसर का प्रबंधन करने वाले ‘इस्लामिक वक्फ’ के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘स्टन ग्रेनेड’ (अपेक्षाकृत कम घातक विस्फोटक उपकरण, जिसका उपयोग दंगे को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है) और रबड़ की गोलियां दागीं।
1680760941 11
इजराइली पुलिस ने कहा कि ‘‘कानून तोड़ने वाले दर्जनों किशोरों’’ ने अराजकता पैदा की, अधिकारियों पर पत्थर एवं अन्य वस्तुएं फेंकी और पुलिस को ‘‘सुरक्षा, कानून और व्यवस्था’’ बहाल करने के लिए कार्रवाई करने पर मजबूर किया। वक्फ ने मस्जिद में रात भर नमाज करने का आह्वान किया था, जिसके मद्देनजर और अधिक फलस्तीनी मस्जिद में एकत्र हुए।पुलिस अधिकारियों को दर्जनों फलस्तीनियों को मस्जिद परिसर से बाहर ले जाते देखा गया।
इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद के अंदर घुस कर की कार्यवाही 
इजराइली पुलिस ने बुधवार सुबह पुराने यरुशलम शहर में स्थित अल-अक्सा मस्जिद पर धावा बोल दिया था और पथराव करने वाले फलस्तीनियों पर ‘स्टन ग्रेनेड’ दागे।उधर, गाजा के उग्रवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर रॉकेट दागे, जिसके बाद इजराइल ने हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने कहा कि इसके बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई, लेकिन शाम को फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा से दो और रॉकेट दागे।
1680760952 12
इन घटनाओं से दोनों पक्षों के बीच टकराव के और तेज होने की आशंका पैदा हो गई है। दो साल पहले भी इजराइल और हमास के बीच इसी तरह की झड़पें हुई थीं और उसके बाद 11 दिनों तक संघर्ष चला था।अल-अक्सा मस्जिद एक संवेदनशील पहाड़ी पर स्थित है जो यहूदियों और मुसलमानों दोनों के लिए पवित्र स्थान है। अल-अक्सा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और रमजान के दौरान श्रद्धालुओं की यहां काफी भीड़ रहती है।
 मस्जिद परिसर में एक बकरे की बलि देने को लेकर शुरू हुआ बवाल 
आधिकारिक फलस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने कहा कि रात में दर्जनों श्रद्धालु मस्जिद के अंदर थे और पुलिस की कार्रवाई में वे घायल हो गए। रमजान के 22 मार्च से शुरू होने के बाद, मुस्लिम श्रद्धालु रात भर मस्जिद में रहने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले रिवाजों के अनुसार रमजान महीने के अंतिम 10 दिन ही श्रद्धालुओं को रात में मस्जिद में रहने की अनुमति दी जाती है।इजराइली पुलिस ने श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए रात में कार्रवाई शुरु की।
1680760962 13
प्राचीन अनुष्ठान का पालन करते हुए परिसर में एक बकरे की बलि देने के यहूदी उग्र-राष्ट्रवादियों के आह्वान से पवित्र स्थल पर नियंत्रण को लेकर तनाव बढ़ गया है। इजराइल ने वहां अनुष्ठान पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन यहूदी चरमपंथियों ने उस रस्म को फिर से शुरू करने का आह्वान किया है। उन लोगों ने उस व्यक्ति को पुरस्कृत करने की भी पेशकश की है, जो किसी पशु को परिसर में लाने का प्रयास करता है।
जानिये क्या है इजराइली पुलिस का कहना 
इससे मुसलमानों के बीच आशंका बढ़ गई है कि इजराइल वहां कब्जा करने की साजिश रच रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह परिसर में यथास्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मस्जिद में मंगलवार की शाम करीब 80,000 लोगों ने नमाज में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने कहा कि इजराइली पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन इनकार कर दिए जाने के बाद पुलिस मस्जिद में अंदर घुस गई और डंडे बरसाए। इजराइली पुलिस ने कहा कि कई युवा और नकाबपोश प्रदर्शनकरी पटाखों, डंडों और पत्थरों से लैस थे तथा वे कानून का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि युवकों ने भड़काऊ नारे लगाए और मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया। उसने कहा कि बार-बार बातचीत किए जाने और उन्हें बाहर निकालने के प्रयासों के सफल नहीं होने के बाद पुलिस बल को परिसर में प्रवेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
1680760974 14
हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल 
पुलिस द्वारा जारी वीडियो में मस्जिद के अंदर आतिशबाजी के कारण विस्फोट होते दिख रहे हैं। फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा से दक्षिणी इज़राइल में कई रॉकेट दागे जिसके बाद क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाए गए।इजराइली सेना ने कहा कि कुल पांच रॉकेट दागे गए और सभी को बीच में ही नष्ट कर दिया गया। इसके कुछ घंटे बाद, इजराइल ने गाजा में जवाबी हवाई हमला किया। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की नयी धुर-दक्षिणपंथी सरकार के पिछले साल सत्ता संभालने के बाद से क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।