विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में राष्ट्रीय सरकार बनाने का दिया प्रस्ताव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में राष्ट्रीय सरकार बनाने का दिया प्रस्ताव

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नीत सरकार ने एक राष्ट्रीय सरकार का गठन करने के लिए शुक्रवार को श्रीलंका की

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नीत सरकार ने एक राष्ट्रीय सरकार का गठन करने के लिए शुक्रवार को श्रीलंका की संसद के स्पीकर की सहमति मांगी। इसे देश के 225 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

सदन के नेता लक्ष्मण किरएला ने राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए एक प्रस्ताव स्पीकर कारू जयासूर्या के कार्यालय को सौंपा है।

करतारपुर गलियारे का 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा

गौरतलब है कि विक्रमसिंघे को पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पद से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था।

संसद में दो बार राजपक्षे के बहुमत साबित नहीं कर पाने पर सिरिसेना उन्हें (विक्रमसिंघे को) प्रधानमंत्री पद पर फिर से नियुक्त करने को मजबूर हुए।

तब से विक्रमसिंघे नीत सरकार जरूरी बहुमत के बगैर कामकाज कर रही है। वहीं, राजपक्षे नीत विपक्ष देश में नये सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रहा है। हालांकि, चुनाव अगस्त 2020 में होने का कार्यक्रम पहले से तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।