‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलते हुए कश्मीरी पंडित भावुक हो गए। इसी दौरान प्रधानमंत्री लोगों से बात करते दिखे और फोटो खिंचवाई।
कश्मीरी पंडितों ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। इसी दौरान डिलिगेशन के एक सदस्य ने पीएम मोदी के हाथ चूमते हुए कहा कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से शुक्रिया अदा करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन लोगों ने जो कष्ट झेले वो भी कम नहीं हैं।
#WATCH United States: A delegation of Kashmiri Pandits meets and interacts with Prime Minister Narendra Modi. A member kisses PM Modi’s hands and says, “Thank you on behalf of 7 Lakh Kashmiri Pandits.” pic.twitter.com/8xKBqNlOvM
— ANI (@ANI) September 22, 2019
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कश्मीरी पंडितों ने ‘नमस्ते शारदे देवी’ श्लोक का पाठ भी किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारतीय सिख समुदाय से भी मिले. अर्विन (कैलिफ़ोर्निया) के कमिश्नर अविंदर चावला ने कहा कि हमने एक ज्ञापन सौंपा और सिख समुदाय के लिए किए गए कामों के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।
हमने उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के लिए धन्यवाद दिया। ह्यूस्टन पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही पीएम मोदी ने कई अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से गोलमेज बैठक में मुलाकात की। ह्यूस्टन के बाद पीएम मोदी न्यूयार्क जाएंगे। मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे। न्यूयार्क की बैठक में आगामी वर्षों के लिए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होने की संभावना है।