VIDEO : पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट, पगड़ी उतारकर घर से किया बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO : पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट, पगड़ी उतारकर घर से किया बाहर

पाकिस्तान के पहले सिख अधिकारी ने दावा किया है कि सरकार के साथ संपत्ति विवाद के बाद उसे

पाकिस्तान के पहले सिख अधिकारी ने दावा किया है कि सरकार के साथ संपत्ति विवाद के बाद उसे उसके बच्चों तथा पत्नी के साथ यहां स्थित उसके घर से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया।

डेली पाकिस्तान ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि गुलाब सिंह शाहीन ने एक वीडियो में कल कहा कि उसे सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) की मूल संस्था ईवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) ने लाहौर के डेरा चहल गांव में स्थित उसके घर से निकाल दिया।

सिंह ने फेसबुक पर साझा की गई एक वीडियो में कहा ,‘‘ मेरी पगड़ी को जबर्दस्ती खोल दिया गया। ’’ वीडियो में सिंह को पुलिस से यह अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है कि उसे इस जगह पर ‘‘ कम से कम दस मिनट ’’ दे दिये जायें और वे यहां 1947 से रह रहे हैं।

गुलाब सिंह शाहीन ने बाद में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि ईटीपीबी सचिव तारिक वजीर ने उसकी पिटाई की। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 में गुलाब सिंह ने गुरूद्वारा संपत्ति को अवैध रूप से बेचने के लिए सईद आसिफ हाश्मी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

फरवरी 2018 में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने गुरूद्वारा भूमि की अवैध बिक्री के लिए ईटीपीबी के उस समय अध्यक्ष रहे हाश्मी को जिम्मेदार ठहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।