आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू जिंदा है और वह फिलहाल न्यूयॉर्क में है। उसने गुरुवार को कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके में भारतीय राजनयिकों को फिर से धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की स्थापना करने वाले पन्नू ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “हां, हम संधू-वर्मा-दोराईस्वामी-मल्होत्रा-वोहरा, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, इटली और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिकों को निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।”
SFJ General Counsel Gurpatwant Pannun’s 5th July Message From UN Headquarters. @SikhPA @stephendziedzic @majorgauravarya @puneet_sahani @JaipurDialogues @AdityaRajKaul @cherylbenson @Colinfreeze @HinduAmerican @austhindu @RiteshLakhi @GurpreetSSahota pic.twitter.com/gnDWzIKvBP
— Jagdeep Singh (Journalist) (@NyJagdeepsingh) July 6, 2023
कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह के तीसरे चरण की घोषणा करते हुए पन्नू ने कहा कि टोरंटो में 16 जुलाई को मतदान होगा और 10 सितंबर को वैंकूवर में मतदान निज्जर को समर्पित होगा। कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर, जिसे भारत सरकार ने वांछित आतंकवादी घोषित किया था, की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गोली मार कर हत्या कर दी थी। निज्जर सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा का प्रमुख था। इसके बाद पन्नू भूमिगत हो गया था।खालिस्तान कट्टरपंथियों ने 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी थी। अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है।