हाफिज सईद रिहाई पर अमेरिका ने जताया ऐतराज,पाक को कहा- जल्द करें गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाफिज सईद रिहाई पर अमेरिका ने जताया ऐतराज,पाक को कहा- जल्द करें गिरफ्तार

NULL

26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी आतंकी हाफिज सईद की रिहाई के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल दिखा और जमकर मिठाइयां बांटी गईं। लेकिन ये जश्न ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और शाम ढलते ढलते अमेरिका ने पाकिस्तान से कह दिया है कि आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार करो। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रवक्ता हेथर नॉर्ट ने पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज ग्लोबल आतंकी घोषित है। लश्कर चीफ हाफिज सैकड़ों आतंकी हमले करा चुका है, जिसमें अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं। अमेरिका ने कहा कि हाफिज की रिहाई से वह चिंतित है। मुंबई हमले का जिक्र करते हुए हेथर नॉर्ट कहा कि 2008 में भारत में हुए हमले में 6 अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे। लिहाजा, पाकिस्तान की सरकार हाफिज को गिरफ्तार कर उस पर चार्जशीट दाखिल करे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को रिहाई दे दी है। अपनी करतूत पर पर्दा डालने के लिए पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिज की मीडिया कवरेज पर बैन लगा दिया है। लाहौर में शुक्रवार को होने वाले हाफिज के संबोधन को कवरेज न देने और रिपोर्टिंग न करने के निर्देश दिए थे। हाफिज की रिहाई पर भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों ने कड़ा ऐतराज जताया है। मुंबई हमले के मास्टर माइंड सईद पर अमेरिका पहले ही एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर चुका है। अब दुनिया में हो रही बदनामी से बचने के लिए पाकिस्तान यह नहीं चाहता कि दुनिया भर में हाफिज की वजह से उसकी किरकिरी हो। जेल से बाहर आते ही हाफिज ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है।

जेल से बाहर आने के बाद हाफिज सईद ने अपनी रिहाई के आदेश को अपने निर्दोष होने का सबूत बताया है। सईद ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है क्योंकि लाहौर हाई कोर्ट के तीन न्यायाधीशों ने मेरी रिहाई के आदेश दिये हैं भारत ने मेरे खिलाफ आधारहीन आरोप लगाये हैं । सईद ने कहा कि भारत के अनुरोध पर अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया था कि उसे हिरासत में लिया जाये। नजरबंदी से रिहाई के कुछ ही क्षण बाद मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि वह कश्मीर के लिए पूरे पाकिस्तान से लोगों को जुटाएगा और आजादी पाने में कश्मीरियों की मदद करेगा। इस बीज ख़ुफिया सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि रिहाई के बाद हाफिज़ सईद अब आतंकी ट्रेनिंग कैम्प और लॉन्चिंग पैड का दौरा करेगा। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक आर्मी के निर्देश पर हाफिज मोहम्मद सईद ने दौरा करने का प्लान बनाया है। वह भारत मे घुसपैठ करने वाले ट्रेंड आतंकियों का ब्रेन वाश कराने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।