अमेरिका के स्कूल में रसायनिक विस्फोट, 18 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका के स्कूल में रसायनिक विस्फोट, 18 घायल

NULL

अमेरिका के टेनेसी राज्य के एक उच्च विद्यालय में गलत ढंग से हो रहे विज्ञान परीक्षण के दौरान धमाका हो गया, जिसमें कम से कम 18 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अग्नि शमन विभाग के प्रमुख के हवाले से बताया,

‘हेंडरसोनविले शहर के मेरोल हाइड मेग्नेट स्कूल के साइंस लैब में बुधवार को यह धमाका बिना इरादे से की गई रसायनिक अभिक्रिया की वजह से हुआ, जिससे वहां तीन से पांच सेकेंड तक आग की लपटें उठीं।’ इस घटना में 17 छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए। सभी का घटनास्थल पर ही इलाज कराया गया।

घायलों में से सेकेंड डिग्री बर्न के आठ पीड़तों को बाद में अस्पताल भेजा गया। दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया कि सभी को बहुत जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। स्कूल की कक्षाओं को पूरे दिन के लिए रद्द कर दिया गया।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।