क्वाड में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे US के राष्ट्रपति बाइडन, PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्वाड में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे US के राष्ट्रपति बाइडन, PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक

राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्वाड में भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। सुलीवन ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, हमारा मानना है कि यह सम्मेलन यह प्रदर्शित करेगा कि लोकतंत्र काम करता है तथा साथ मिलकर काम कर रहे ये चार देश खुले एवं स्वतंत्र हिंद-प्रशांत के सिद्धांत की रक्षा करेंगे और उसे बरकरार रखेंगे।
टोक्यो में एक नई एवं महत्वाकांक्षी आर्थिक पहल की रखेंगे नीव
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि बाइडन टोक्यो में एक नई एवं महत्वाकांक्षी आर्थिक पहल की नीव भी रखेंगे। नई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए ‘हिंद-प्रशांत आर्थिक मसौदा’ (आईपीईएफ) लाया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस मसौदे में डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए नियम तैयार किए जाएंगे ताकि सुरक्षित एवं मजबूत आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित की जा सके, इसके अलावा ऊर्जा के क्षेत्र में तथा स्वच्छ, आधुनिक उच्च स्तरीय अवसंरचना में निवेश आदि पर भी नियम बनाए जाएंगे।

1652933701 quad

दक्षिण कोरिया भी जाएंगे बाइडन
आईपीईएफ जारी करने के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भी बाइडन के साथ मौजूद रहेंगे। जापान जाने से पहले बाइडन का दक्षिण कोरिया जाने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।