अमेरिकी सांसदों ने बंदूक हिंसा समझौते के प्रारूप की घोषणा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिकी सांसदों ने बंदूक हिंसा समझौते के प्रारूप की घोषणा की

अमेरिका में हाल-फिलहाल में हुई गोलीबारी की घटनाओं में कई लोगों की मौत के बाद बंदूक पर नियंत्रण

अमेरिका में हाल-फिलहाल में हुई गोलीबारी की घटनाओं में कई लोगों की मौत के बाद बंदूक पर नियंत्रण लगाने और स्कूलों की सुरक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार के प्रयासों को बढ़ावा देने के तहत सीनेट के सदस्यों ने रविवार को एक द्विदलीय समझौते के प्रारूप की घोषणा की।
प्रस्ताव कानून का रूप लेता हैं गोलीबारी की घटनाओं पर लगाम लगाने  के लिए होगा निर्णायक कदम 
हालांकि, समझौते में जो प्रावधान किए गए हैं, वे उन कठोर उपायों से बहुत कम हैं, जिन्हें लागू करने की मांग अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता लंबे समय से करते आ रहे हैं। बावजूद इसके यदि यह प्रस्ताव कानून का रूप लेता है तो गोलीबारी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।
हाल ही के दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं ने पकड़ी हैं गति
बफैलो, न्यूयॉर्क, उवाल्दे, टेक्सास में हाल-फिलहाल में हुई गोलीबारी की घटनाओं के बाद इस तरह के समझौते को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिली है। नेताओं को उम्मीद है कि इस समझौते को कानून का रूप देने के लिए जल्द आगे बढ़ाया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इसी महीने इस दिशा में पहल की जाएगी।
बिल को पास कराने के लिए सीनेट में हो सकती हैं दिक्कत
रिपब्लिकन पार्टी के 10 सांसदों समेत 20 सीनेट सदस्यों ने इस प्रस्ताव को पारित किए जाने की अपील करते हुए एक बयान जारी किया है। यह बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि इस समझौते को कानून में बदलने में सबसे बड़ी बाधा सीनेट में पैदा हो सकती है, जहां दोनों दलों के पास समान संख्या बल (50-50 सांसद) है।
विपक्ष के समर्थन के बिना बिल पास होना असंभव 
प्रस्ताव को पारित कराने के लिए 60 मतों की आवश्यकता होगी यानी रिपब्लकिन पार्टी के 10 मत मिलना जरूरी रहेगा। सांसदों ने कहा, ‘‘परिवार डरे हुए हैं और एकजुट होकर ऐसा कुछ करना हमारा दायित्व है, जिससे समुदायों में सुरक्षा की भावना को बहाल करने में मदद मिले।’’
गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देने वालो में कम उम्र के लोग
इस समझौते के तहत पृष्ठभूमि की जांच के दौरान 21 साल से कम उम्र के बंदूक खरीदारों का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। बफैलो में एक किराने की दुकान में 10 लोगों और उवाल्दे के एक प्राथमिक विद्यालय में 19 छात्रों व दो शिक्षकों की हत्या करने वाले संदिग्ध 18 साल के थे। हाल के वर्षों में हुई गोलीबारी की घटनाओं में ज्यादातर कम उम्र के हमलावर शामिल रहे हैं।
समझौते के तहत हिंसक प्रवृत्ति के लोगों से वापस लिया जाएगा असलाह
इस समझौते के तहत बंदूक की बिक्री को लेकर नियम सख्त किए जाएंगे। हिंसक प्रवृत्ति वाले लोगों से बंदूक वापस ले ली जाएंगी और स्कूल की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी मजबूत करने की योजना है। समझौते के अनुसार, बंदूक की बिक्री करने वालों को लाइसेंस लेना होगा। इसका मतलब है कि उन्हें खरीदारों की पृष्ठभूमि की जांच करनी होगी।
दशकों बाद कांग्रेस में पास होने वाला महत्वपूर्ण कानून होगा  बंदूक सुरक्षा कानून
राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान जारी कर कहा कि समझौते में ‘वे सारे प्रावधान शामिल नहीं हैं, जो मेरे अनुसार आवश्यक हैं, लेकिन यह सही दिशा में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदमों को दर्शाता है और दशकों में कांग्रेस में पारित होने वाला सबसे महत्वपूर्ण बंदूक सुरक्षा कानून होगा।’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।