US के वित्त मंत्रालय ने की भारत की तारीफ, कहा- कोविड से जूझने के बावजूद अर्थव्यवस्था ने की जोरदार वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

US के वित्त मंत्रालय ने की भारत की तारीफ, कहा- कोविड से जूझने के बावजूद अर्थव्यवस्था ने की जोरदार वापसी

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की जिसमे कहा गया है कि कोविड-19 की

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की जिसमे कहा गया है कि कोविड-19 की तीन लहरों का सामना करने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में कहा कि, भारत में महामारी की दूसरी लहर ने 2021 के मध्य तक आर्थिक वृद्धि पर बहुत ज्यादा असर डाला था जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटने में देरी हुई। भारत के कोविड-रोधी टीकाकरण प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मंत्रालय ने कहा, हालांकि वर्ष की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों ने जोरदार वापसी की और भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी आई।
2021 में भारत की लगभग 44 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका था : यूएस वित्त मंत्रालय
यूएस के वित्त मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2021 के अंत तक, भारत की लगभग 44 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका था। वर्ष 2020 में भारत की विकास दर सात प्रतिशत थी। जबकि 2021 की दूसरी तिमाही में विकास दर महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई और पूरे साल विकास दर आठ प्रतिशत रही। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा, साल 2022 की शुरुआत में कोरोनावायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चलते भारत को कोविड-19 की तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ा था लेकिन इस दौरान मृतकों की संख्या और आर्थिक गिरावट सीमित ही रही।

1654937131 parliament

सरकार ने अर्थव्यवस्था को वित्तीय सहायता प्रदान करना जारी रखा
मंत्रालय ने कहा कि, भारत सरकार ने 2021 में महामारी को देखते हुए उसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए अर्थव्यवस्था को वित्तीय सहायता प्रदान करना जारी रखा। अधिकारियों का अनुमान है कि, वित्त वर्ष 2022 में कुल राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.9 प्रतिशत तक हो गया, जो कि महामारी से पहले के राजकोषीय घाटे से अधिक है।
आरबीआई ने मई 2020 से अपनी प्रमुख नीतिगत दरों को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा : रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2020 से अपनी प्रमुख नीतिगत दरों को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा, लेकिन जनवरी 2021 में इसने कोविड-19 महामारी के शुरुआती दौर में विकास के लिये तैयार किए गए असाधारण उपायों पर धीरे-धीरे अमल करना शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।