जानिए किन अपराधों में सऊदी में मिलती है मौत की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए किन अपराधों में सऊदी में मिलती है मौत की सजा

NULL

दुनिया में ऐसे देश भी है जहां पर इतने सख्त कानून हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते होंगे। वहां पर किसी भी अपराध की ऐसी सजा हैं जिसे सुन कर आपके भी रौगंटे खड़े हो जाएंगे। आज हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब के कानून की जो कि बहुत ही सख्त हैं। हाल ही में सऊदी अरब में अभी तक 14 लोगों को मौत की सजा सुनार्ई है।

1 789

इन पर 2011 से 2012 के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने का आरोप है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसे लेकर एतराज किया है।

8 64

यहां सख्त इस्लामिक कानून के तहत मर्डर, ड्रग ट्रैफिकिंग, रेप, ईशनिंदा, राजद्रोह और रॉबरी जैसे मामलों में मौत की सजा तय है।

9 48

सऊदी में पिछले साल 153 लोगों को मौत की सजा मिली थी।

2 439

 सऊदी में बीते साल ही 153 लोगों को मौत की सजा दी गई। दो लोग साल 2015 के मुकाबले कम हैं।

3 363

बीते साल की शुरुआत में ही 47 लोगों को आतंकवाद के मामले में मौत दे दी गई थी।

4 291

इनमें शिया धर्मगुरु निम्र अल निम्र भी थे, जिन्हें लेकर ईरान ने बहुत विरोध प्रदर्शन भी किया था।

5 221

इसके अलावा, सजा पाने वालों में ज्यादातर मामले मर्डर और ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े थे।

6 142

इनमें से ज्यादातर लोगों को भीड़ के बीच सिर कलम कर मौत दी गई।

7 81

10 35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।