अफगानिस्तान में भूकंप से लोगों की मौत पर UN चीफ ने जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान में भूकंप से लोगों की मौत पर UN चीफ ने जताया दुख

अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर अफसोस व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस

अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर अफसोस व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को देश में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुटता का आह्वान किया।
अफगानिस्तान पहले से ही सालों के संघर्ष, आर्थिक दुश्वारियों और भूख से जूझ रहा था।
अफगानिस्तान में बुधवार को आए शक्तिशाली भूकंप में 1000 लोगों की मौत हो गई जबकि 1500 अन्य के घायल होने की खबर है।
गुतारेस ने कहा, “अफगानिस्तान में आज खोस्त शहर में भूकंप के कारण लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। भूकंप में सैकड़ों लोगों के हताहत होने की खबर है और यह दुखद आंकड़ा बढ़ भी सकता है।”
उन्होंने कहा, “इस नवीनतम आपदा के शिकार हुए सैकड़ों परिवारों की मदद के लिये हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान करते हैं। यह एकजुटता का समय है।”
गुतारेस ने कहा कि पहले से ही सालों के संघर्ष, आर्थिक मुश्किलों और भूख का सामना कर रहे अफगानिस्तान के लोगों पर इस नई विपत्ति का उन्हें बेहद दुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।