यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने औपचारिक तौर से संयुक्त राष्ट्र सभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि हमारे देश में हमले करने की वजह से रूस के राष्ट्रपति को माकूल सजा दी जानी चाहिए। वहीं, कथित तौर से कटाक्ष करते हुए कहा कि रूस की UNO की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता को पूर्ण रूप से हमेशा किे लिए समाप्त कर देना चाहिए .
जेलेंस्की ने रूस पर किया कटाक्ष
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक प्री रिकॉर्डेड वीडियो में बुधवार को मांग की कि रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों की विस्तार से जांच की जाएं और एक विशेष युद्ध न्यायाधिकरण बनाया जाए। मीडिया रिपोर्ट में पता चला कि श्री जेलेंस्की ने अपने भाषण में उनके देश के लिए सैन्य सहयोग के साथ वैश्विक स्तर पर रूस को सजा देने के लिए एक शांति फार्मूला भी रखा। अपनी परिचयात्मक टिप्पणी में ही श्री जेलेंस्की ने रूस को यूक्रेन में एक अवैध युद्ध छेड़कर विनाशकारी अशांति फैलाने का दोषी बताया। जिस समय श्री जेलेंस्की यह बात कह रहे थे उसी समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने लगभग तीन लाख रिजर्व रूसी सैनिकों को ड्यूटी पर आने के लिए बुलाया। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके दुश्मन की यह पहल दिखाती है कि वह शांति वार्ताओं को लेकर गंभीर नहीं है।