रूस को रोकने के लिए यूक्रेन ने इजराइल से मांगा 'आयरन डोम', सैन्य मदद की भी की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूस को रोकने के लिए यूक्रेन ने इजराइल से मांगा ‘आयरन डोम’, सैन्य मदद की भी की अपील

रूस के साथ तीन महीने से भी ज्यादा समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने इजराइल से

रूस के साथ तीन महीने से भी ज्यादा समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने इजराइल से आयरन डोम रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम’ उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। यूक्रेन के राजदूत येवगेन कोर्नियचुक ने मंगलवार को कहा कि, वह चाहते हैं कि इजराइल सरकार मौखिक समर्थन के साथ-साथ यूक्रेन की सैन्य मदद भी करे। तेल अवीव में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यूक्रेन ‘आयरन डोम रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम’ खरीदना चाहता है और तर्क दिया कि अमेरिका इस तरह की बिक्री का विरोध नहीं करेगा।
अमेरिका इजराइल के आयरन डोम को आर्थिक रूप से देता है समर्थन
‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस’ के अनुसार, अमेरिका लगभग एक दशक से इजराइल के आयरन डोम को आर्थिक रूप से समर्थन दे रहा है। इसके उत्पादन एवं रखरखाव के लिए उसने करीब 1.6 अरब डॉलर दिए हैं। इसे इजराइल में दागे गए कम दूरी के रॉकेट को रोकने और नष्ट करने के लिए बनाया गया है। कोर्नियचुक ने कहा कि इजराइल ने पिछले हफ्ते अमेरिका के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें उसने जर्मनी को लाइसेंस प्राप्त टैंक रोधी मिसाइल ‘‘स्पाइक’’ वितरित करने देने की अनुमति मांगी थी।

1654665323 iron dome

यूक्रेन को सैन्य मदद से देने से भड़क सकता है रूस
इजराइल ने यूक्रेन में मानवीय सहायता के लिए अपने समर्थन को सीमित कर दिया है। इजराइल को आशंका है कि, यूक्रेन को सैन्य मदद देने से रूस भड़क जाएगा, जिसकी उसके पड़ोसी देश सीरिया में सैन्य उपस्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।