ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने किया धारा 370 हटाने के फैसले का समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने किया धारा 370 हटाने के फैसले का समर्थन

ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ट्वीट के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमे उन्होंने मोदी सरकार

हिंदुस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से एक तरफ जहां पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, वहीँ दूसरी तरफ अनुच्छेद 370 खत्म करने पर ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत के फैसले का समर्थन किया है। 
ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ट्वीट के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमे उन्होंने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म करने के फैसले का एक अच्छा कदम बताया है। 
1565375235 bob
अमेरिका ने पाकिस्तान को मदद से किया इंकार

एक तरफ पाकिस्तान भारत के इस फैसले का विरोध करते हुए अन्य देशों से इस फैसले के विरोध की मांग कर रहा है। लेकिन पाक को हर जगह से मुँह की खानी पड़ रही है। जम्मू कश्मीर मामले पर चौतरफा घिरे पाक को अमेरिका ने समर्थन देने से मना कर दिया है। अमेरिका ने इस मामले को दोनों देशों का आंतरिक मामला बताते हुए अपनी कन्नी काट ली है। 
अब चीन से सहायता मांगने पहुंचे

आपको बता दें कि अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को इस मसले पर सहायता के चीन से मदद मांगने भेजा है। जानकारी के अनुसार कुरैशी चीन के कुछ बड़े नेताओं से मिलाकर भारत द्वारा घाटी में उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।