UBER लाएगी उड़ने वाली टैक्सी, NASA के साथ किया करार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UBER लाएगी उड़ने वाली टैक्सी, NASA के साथ किया करार

NULL

उड़ने वाली कारों के बारे में सिर्फ फिल्मों में ही देखा और सुना है अब तक असलियत में ऐसी कारों को लोगों ने कम ही देखा है, लेकिन अब आपको इसलिए लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

uber taxi

अब ऐप बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी उबर (UBER) इस सपने को करते हुए हवा में उड़ने वाली टैक्सी शुरू करने के बारे में विचार कर रही है।

uber taxi

आपको बता दे कि हवा में उड़ सकने वाली इन कैब में सामान की डिलिवरी करने वाले ड्रोन भी शामिल होंगे। कंपनी ने कहा है कि फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरू किया गया है और काम जारी है। अगले दो साल में ये सर्विस शुरू की जा सकेगी।

booking app

इसका मकसद ट्रैफिक से अलग समय की बचत करना और एक कारपूल नेटवर्क बनाना है, जिसकी मदद से लोग कम समय में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगे।

nasa uber deal

वही , नासा ने मंगलवार को लॉस एंजिलिस में हुए उबर एलीवेट सम्मिट में कहा कि वह तथा-कथित रूप से हवा में उड़ सकने में सक्षम वाहनों के प्रारूपों का परीक्षण शुरू करेगा।

Drone Delivery

इन वाहनों में डिलिवरी ड्रोन भी शामिल होंगे। इस सम्मिट में शहरी विमानन के भविष्य पर चर्चा करने के लिए तकनीक और परिवहन से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए थे।

car booking app

नासा ने कहा कि इसका मकसद एक राइडशेयर या कारपूल नेटवर्क बनाना है जो निवासियों को एक छोटे से विमान में सफर करने की सुविधा देता है ठीक उसी तरह जैसे अभी वह एक कार बुक करने के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि डालास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उसके अनुसंधान केंद्र पर प्रारूपों का परीक्षण किया जाएगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।