तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 10 हजार के करीब, भारत ने ऑपरेशन दोस्त में रोमियो-रैम्बो की भेजी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 10 हजार के करीब, भारत ने ऑपरेशन दोस्त में रोमियो-रैम्बो की भेजी जोड़ी

तुर्की-सीरिया में सोमवार, 6 फरवरी को आए दो भीषण भूकंपों और उसके बाद के झटकों और तबाही के

तुर्की-सीरिया में सोमवार, 6 फरवरी को आए दो भीषण भूकंपों और उसके बाद के झटकों और तबाही के कारण मरने वालों की संख्या 10,000 के करीब पहुंच गई है। दोनों देशों से अब तक 9500 से ज्यादा लाशें बरामद की जा चुकी हैं। फिर भी, दुनिया भर की राहत एजेंसियां लोगों को मलबे से निकालने का काम कर रही हैं।
1675851925 01
इसी कड़ी में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए चार सदस्यीय डॉग स्क्वॉड भेजा है। दस्ते में जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो शामिल हैं, लैब्राडोर सूंघने और बचाव के लिए प्रशिक्षित हैं। ये मलबे के नीचे दबे इंसानों को सूंघकर निकालने में मदद करते हैं। उन्हें एनडीआरएफ की दो अलग-अलग टीमों के साथ मंगलवार को तुर्की भेजा गया है।
1675851932 02
भूकंप के बाद तुर्की में मलबे में दबे लोगों की तलाश में मदद के लिए मेक्सिको ने डॉग स्क्वॉड भेजा है। दस्ते में 16 कुत्ते हैं और मेक्सिको सिटी से उड़ान भर रहे हैं।
मेक्सिको के डॉग स्क्वायड की सदस्य फ्रीडा 2017 में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्हें मेक्सिको सिटी में आए भूकंप के बाद मलबे में बचे लोगों की तलाश करते हुए देखा गया था। फ्रीडा ने सुरक्षात्मक चश्मे और जूते पहने हुए थे, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने 12 लोगों की जान बचाई और 40 शव बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।