Film Star को सीक्रेट पेमेंट मामले में अब इस तारीख को पेश होंगे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Film Star को सीक्रेट पेमेंट मामले में अब इस तारीख को पेश होंगे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कि मुश्किलें इन दिनों बढती जा रही है क्योंकी वो पोर्न फिल्म

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कि मुश्किलें इन दिनों बढती जा रही है क्योंकी वो पोर्न फिल्म स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में बुरी तरह फस चुके है। इस मामले में ट्रंप पर केस भी दर्ज करवाया गया था जिसको लेकर मैनहट्टन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है।आपको बता दें  सीक्रेट पेमेंट के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि अगले साल जनवरी से ट्रंप का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। भारतीय समय के मुताबिक  देर रात करीब 1 बजे तक चली सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को बेकसुर बताया है।
 ट्रंप ने खुद को बताया  Not Guilty1680680921 e3
उन्होंने पैसे की हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को Not Guilty करार दिया है। कोर्ट ने फिलहाल ट्रंप को हिरासत से रिहा कर दिया है।  इस दौरान कोर्ट ने अभियोजक की आलोचनात्मक दलीलों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पोस्ट करने से दूर रहने की चेतावनी दी है।  इसेक बाज ट्रंप करीब 1 बजे कोर्टरूम से बाहर निकले और अपने काफिले के साथ रवाना हो गए। इससे पहले कोर्ट परिसर में पहुंचते ही ट्रंप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उन्हें बाद में कोर्टरूम में सुनवाई के लिए पेश किया गया था।
ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू होगा 1680680951 45
सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने राज को छिपाने के लिए अवैध तरीके से भुगतान किया। उन्होंने कहा था पोर्न स्टार से संबंध होने की जानकारी सामने आने से उनके राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी अभियान पर असर पड़ता, इसलिए ये भुगतान किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है। वहीं इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अलगी तारीख 4 दिसंबर तय की है. जिसमें ट्रंप को  फिर से कोर्ट में पेश होना होगा। अभियोजकों ने मामले में स्टॉर्मी डेनियल्स को गवाह बनाने का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप ने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को ही उनके साथ यौन संबंधों को छिपाने के लिए गुपचुप तरीके से 130,000 डॉलर दिए थे।
ट्रंप के लिए 35,000 पुलिसकर्मियों को  तैनात
दरअसल ट्रंप पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे।बड़ी बात ये है कि ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। इससे उनका राजनीति में वापसी करना मुश्किल है। पोर्न स्टार को भुगतान करने के मामले पर अदालत में ट्रंप की पेशी हुई  इस दौरान उनके समर्थकों का जमावड़ा न्यूयॉर्क में देखा  गया। ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक 35,000 पुलिसकर्मियों को  तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।