अलास्का में जबरदस्त भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अलास्का में जबरदस्त भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

NULL

अमेरिका में आज तड़के अलास्का की खाड़ में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई। सुनामी की आशंका को देखते हुए तटवर्ती इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक सुबह साढ़ नौ बजे आए भूकंप का केंद्र अलास्का के चिनियाक के दक्षिण पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से अलास्का और ब्रिटिश कोलंबिया के लिए जारी चेतावनी में कहा गया, ‘यदि आप इस तटीय क्षेत्र में रहते हैं, तो तुरंत ऊंचे स्थलों पर चले जायें। सुनामी चेतावनी का मतलब है कि सुनामी की संभावना है या पहले से ही हो रही है।’ सुनामी चेतावनी अलास्का और कनाडा के कुछ इलाकों तथा पूरे अमेरिकी पश्चिमी तट और हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा,’सभी उपलब्ध आंकड़ के आधार पर इस भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की आशंका है जो भूकंप के केंद्र से दूर तटीय इलाकों के लिए भी विनाशकारी हो सकती है।’ जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रही है लेकिन उसकी ओर से अभी तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।