PM Modi का अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन... व्हाइट हाउस में पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की द्विपक्षीय बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi का अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन… व्हाइट हाउस में पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की द्विपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी में हैं। पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में आए हजारों भारतीय और अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। आपको बता दे कि इससे पहलेअमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और कहा कि दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देश अपने सामरिक संबंधों को आज नए आयाम देंगे।
राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले गुरुवार को अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में पीएम मोदी ने उनके तथा भारतीय शिष्टमंडल के जोरदार स्वागत के लिए जो बाइडेन तथा अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने आज आतिथ्य सत्कार का असाधारण उदाहरण पेश करते हुए भारतीय समुदाय के लिए व्हाइट हाउस के द्वार खोल दिए। उन्होंने कहा कि इससे हजारों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों को भारत और अमेरिका की भावी रणनीति का साक्षी बनने का मौका मिला है।
उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत का हितेषी बताते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमेशा दोनों देशों के बीच संबंधों पर बल दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि आठ वर्ष पहले श्री बाइडेन ने भारत अमेरिका बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिका का लक्ष्य भारत को श्रेष्ठ मित्र बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि श्री बाइडेन की यह व्यक्तिगत प्रतिबद्धता भारत को बड़े लक्ष्य बनाने और महत्वाकांक्षी कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि आज भारत और अमेरिका अंतरिक्ष ऊंचाई से लेकर समुद्र की गहराई और प्राचीन सभ्यता से लेकर कृत्रिम बुद्धिमता तक हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध केवल संयुक्त वक्तव्य या कार्य समूह के गठन और समझौता ज्ञापन तक ही सीमित नहीं है इसका मजबूत इंजन दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध है। उन्होंने कहा कि सभी ने कुछ देर पहले इस इंजन की आवाज व्हाइट हाउस के लॉन में भी सुनी।
पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बदल रही वैश्विक स्थिति में पूरी दुनिया की नजर दो बड़े लोकतांत्रिक देशों पर लगी है। उन्होंने कहा कि हमारी सामरिक साझेदारी मानव जाति के कल्याण के लिए वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए तथा लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले देशों के लिए पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देश मिलकर पूरी दुनिया के सामर्थ्य को बढ़ने में सफल रहेंगे।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज की बातचीत से दोनों देशों के सामरिक संबंधों को नए आयाम मिलेंगे।
इससे पहले श्री बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया। व्हाइट हाउस के लॉन में आयोजित समारोह में श्री मोदी के स्वागत के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी रंब्लकन और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा वाशिंगटन में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संघू भी उपस्थित थे।
श्री मोदी के सम्मान में इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर इस समय अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। श्री बाइडेन ने एक ट्वीट पर कहा, ‘‘देखते रहिये जिल और मैं भारत के प्रधानमंत्री की व्हाइट हाउस में राजकीय यात्रा में स्वागत कर रहे हैं।’’ श्री बाइडेन की व्हाइट हाउस में श्री मोदी के साथ वार्ता होगी और वह भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।