पिछले कई दिनों से रुसी पर्यटकों की रहसयम मौतों का मामला काफी गरमाया हुआ है। दरअसल 22 और 24 दिसंबर को यहाँ के साईं इंटरनेशनल होटल में दो रूसी पर्यटकों की मौत के बाद से ये शहर दुनिया भर में सुर्ख़ियों मेंबना हुआ है। रायगड़ा दक्षिण ओडिशा का एक शांतिपूर्ण आदिवासी शहर है।
बता दें कि इस घटना को लेकर लोग उस समय हैरान हो गए, जब तीन जनवरी को यहाँ से मीलों दूर पारादीप बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज़ में एक और रूसी नागरिक के मौत की ख़बर आई।
लगातार मीडिया कवरेज से भी परेशान
इस मामले को लेकर कुछ लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि उनमें से कई लोगों ने जानकारी नहीं दी। इस छोटे-से शहर के मुख्य बाज़ार में आदिवासी कलाकृतियाँ बेचने वाले ऋषभ साहू का कहना है कि उनके क़स्बे में अप्राकृतिक मौत कम होती है और विदेशियों की मौत उससे भी कम। वे कहते हैं, “हम थोड़ी चिंता में हैं। चिंता इस बात पर है कि इन मौतों की जाँच का नतीजा क्या होगा। हम लगातार मीडिया कवरेज से भी परेशान हैं क्योंकि हम लाइमलाइट के आदी नहीं हैं। हम चाहते हैं कि यह जल्दी से ख़त्म हो जाए ताकि हम पहले की तरह सामान्य रूप से रह पाएँ.”
केस के खुलासे के लिए प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली
इस मामले को लेकर राज्य पुलिस की क्राइम ब्रांच की 16 सदस्यीय टीम इन दोनों मौतों की पड़ताल कर रही है। इस टीम की हिदायत पर होटल स्टाफ़ से लेकर अस्पताल के डॉक्टर तक कोई मीडिया से बात नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं इस केस के खुलासे के लिए प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली है।