पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी कमांडर सहित तीन लोगों की मौत  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी कमांडर सहित तीन लोगों की मौत 

NULL

पेशावर : अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पाक के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में आज अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष कमांडर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगु जिले तथा ओराकजई एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए।

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर अहसद उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया था। ओराकजयी एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था। उधर, पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा की। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान कार्रवाई करने के योग्य खुफिया जानकारी साझा करने के महत्व पर जोर देता है ताकि हम अपनी सीमा में आतंकवादियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकें।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।