America की Frozen Lake में समाए तीन भारतीय, तीनों भारतीयों ने तोड़ा दम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

America की Frozen Lake में समाए तीन भारतीय, तीनों भारतीयों ने तोड़ा दम

अमेरिका में फ्रोज़न लेक के आस पास झील पर तीन भारतीय टहल रहे थे। जहां अचानक बर्फ़ टूट

अमेरिका की प्रसिद्ध लेक फ्रोज़न लेक का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी । दरअसल  अमेरिका में फ्रोज़न लेक के आस पास झील पर तीन भारतीय टहल रहे थे। जहां अचानक बर्फ़ टूट गई और बर्फ़ टूटने की वजह से फ्रोज़न लेख में 3 भारतीय समा गए ।
बर्फ़ीले तूफ़ान ने मचाई अमरिका में तबाही 
दरअसल अमरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान ने तबाही मचा रखी है ।जिसकी वजह से हर कोई बेहद परेशान है और इसी वजह से भारतीयों को अपनी जान गंवानी पड़ी बताया जा रहा है कि अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ टूटने से ये सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए थे । ये हादसा एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर 26 दिसंबर की शाम को हुआ था ।
पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला है और उनकी पहचान की जा चुकी है।पुलिस के अनुसार, मृतकों में नारायण मुद्दाना और गोकुल मेदीसेती के साथ ही हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी ।महिला की उम्र के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है ।सभी मृतक एरिजोना के चांडलर में रुके थे और भारत के रहने वाले थे ।
पुलिस अधिकारियों का बयान  
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हरिथा को बहुत जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था।जिसके बाद बचाव दल ने उनकी जान बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रहीं । 
अब तक हो चुकी हैं अमेरिका में 50 से ज्यादा मौतें
बताया जा रहा है कि अमेरिका में बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है ।इस बर्फीले तूफान की वजह से अब तक अमेरिका में 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. ठंड की वजह से कई प्रांतों में फ्लाइट्स और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं ।इतना ही नहीं, भीषण बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।