इस स्कूल में सिखाया जाता है लड़कियां पटाने का तरीका, युवा चुका रहे हैं भारी-भरकम फीस ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस स्कूल में सिखाया जाता है लड़कियां पटाने का तरीका, युवा चुका रहे हैं भारी-भरकम फीस !

NULL

वैसे तो हर इंसान अपनी लाइफ में कभी ना कभी डेटिंग पर जरूर जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेटिंग पर जाने के लिए भी कुछ टिप्स जरूरी होते हैं जी हाँ , आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही एक स्कूल एक बारे में जहां सीखते है डेटिंग करना।

dating

क्या आप को मालूम है कि कामयाब डेटिंग के लिए आप को अच्छे से डांस करना आना चाहिए? ऐसे में अगर आपको डांस नहीं आता तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। क्योंकि चीन का एक स्कूल लोगों को कामयाब डेटिंग की ट्रेनिंग देता है।

china dating schoolआपको बता दे की चीन जनसंख्या के लिहाज़ से दुनिया का सबसे बड़ा देश है। यहां लड़कों की तादाद लड़कियों के मुक़ाबले ज़्यादा है। इसकी वजह चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी रही, जिसमें लोगों को एक ही बच्चा पैदा करने की इजाज़त थी।

dating school china

बता दे कि इससे चीन में सेक्स रेशियो बिगड़ गया है। और आज के चीनी युवाओं की मुश्किल ये है कि लड़कियों को डेटिंग के लिए रिझाने के लिए, सख़्त मुक़ाबला करना पड़ रहा है। इसीलिए वहां डेटिंग स्कूल और कोचिंग खुल रहे हैं।

love angry school

चीन की राजधानी बीजिंग में एक ऐसा ही स्कूल ‘लव एनर्जी’, चलाते हैं, यी कुई उर्फ मोका ‘ मैजिक कार्ड ‘। वो कहते हैं कि डेटिंग एक परफेक्ट डांस की तरह है। कभी आपको साथी को अपनी ओर खींचना होता है, तो कभी उसे दूर धकेलना होता है। इस दौरान उसके प्रति लगातार संवेदनशील होना पड़ता है। बता दें कि लव कोचिंग का क्रेज चीन में बहुत बढ़ रहा है।

china dating school1

लव कोचिंग का क्रेज़ चीन में बहुत बढ़ रहा है। इसका ऑनलाइन कोर्स करेंगे। तो 30 डॉलर प्रति महीने में भी हो जाएगा। और आप क्लास में जाकर लव और डेटिंग के बारे में ख़ुद को बेहतर बनाना चाहते हैं। तो आपको महीने में 4500 डॉलर तक ख़र्च करने पड़ सकते हैं।

dollor pay

यी कुई कहते हैं कि उनके ज़्यादातर ग्राहक 23 से 33 बरस की उम्र के बीच के हैं। हालांकि सबसे छोटा युवक 19 बरस का है। तो एक 59 बरस के जवां मर्द भी हैं। जो डेटिंग के हुनर में महारत हासिल कर के लड़कियां पटाना चाहते हैं।

School Love Energy

वही , कोचिंग के दौरान लड़कों को मेकओवर किया जाता है। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए अच्छी तस्वीरें खींची जाती हैं। साथ ही लड़कों को काबे डान नाम की जापानी तकनीक सिखाई जाती है। जिसमें किसी लड़की के पीछे दीवार पर हाथ रखकर उसे इम्प्रेस किया जाता है। वो बताते हैं कि लड़के अक्सर लड़कियों से बात करने में हिचकते हैं। क्योंकि उन्हें इंकार का डर सताता रहता है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।