गौरमिंट आंटी तो मशहूर हो गयी पर वायरल होना इनके परिवार पर ले आया मुसीबतों का पहाड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौरमिंट आंटी तो मशहूर हो गयी पर वायरल होना इनके परिवार पर ले आया मुसीबतों का पहाड़

NULL

सोशल मीडिया किसी भी इंसान को रातों रात स्टार बना देता और किसी के बेइंतेहा मुसीबत भी ला देता है। ऐसा ही कुछ एक पाकिस्तानी बुजुर्ग महिला के साथ हुआ है जिन्हे आप गौरमिंट अम्मा के नाम से जानते होंगे। जी हाँ सबसे पहले इन्हे आरजे ‘रौनक’ ने खोजै था और अपने ज़ी न्यूज़ के शो ‘फन की बात’ पर इनका वीडियो लाकर इन्हे रातों रात सुर्ख़ियों में ला दिया था।

उसके बाद तो सोशल मीडिया पे ये ऐसी छायी की इनके नाम आपको फेसबुक पेज से लेकर काफी जगहों पर दिखाई दे जायेगा। इसका जुमला ‘ये बिक गयी है गौरमिंट’ काफी मशहूर हुआ है।

2 459इन पाकिस्तानी बुजुर्ग महिला का नाम का नाम क़मर है। इनका सबसे पहला वीडियो जो वायरल हुआ था उसमे ये सरकार को गालियां देते हुए दिखाई दी थी। दरअसल एक पाकिस्तानी मीडिया के पत्रकार द्वारा सरकार को लेकर सवाल किये गए तो तो अम्मा पाकिस्तानी सरकार के ढीले रवैये और प्रशासन की बदहाली को लेकर बिफर पड़ी।

4 372उन दिनों भारत में नोटबंदी का दौर चल रहा था तो हर किसी ने इनके वीडियो को अपने तरीके से वायरल कर दिया पर सोशल मीडिया पर चर्चित होने से इनका परिवार इन दिनों बेहद मुश्किल में है। इनके बेटे बताते है की उनकी अम्मी के वीडियो के कारण उनका नाम हर जगह गौरमिंट अम्मा के नाम से चर्चित है और साथ ही वो मजाक की पात्र बन गयी है।

3 358उनके परिवार को लग भला बुरा कहते है और साथ ही मजाक उड़ाते है। इस बदनामी के कारण उनके घर की बेटियों के रिश्ते नहीं हो पारे और मोहल्ले में उनका परिवार अकेला पड़ गया है।

5 220 रिपोर्ट के अनुसार क़मर आंटी के बेटे ने उनके बारे में कई बातें साझा की हैं। उन्होंने कहा कि ”अम्मी गुस्से की बहुत तेज हैं। उनका ब्लड प्रेशर हाई होता है। फिर वो गालियां भी बहुत देती हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो गुस्से में क्या कह रही हैं। किसको कह रही हैं? उस दिन भी अम्मी का ब्लड प्रेशर बहुत हाई था।

6 139जिसकी वजह बहुत गर्मी और हमारे इलाके में होने वाली लोडशेडिंग की ज्यादती थी। जब टीवी चैनल की टीम ने अम्मी से सवालात किए तो उनके पूछने पर अम्मी ने गुस्से में पता नहीं क्या-क्या बोल दिया।”

7 85अब उनके परिवार का किसी प्रोग्राम आदि में जाना भी दूभर हो गया है और सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं दुनियाभर में हमारा मजाक बना दिया गया। इन सब बातों से अम्मी चिड़चिड़ी हो गई हैं।’

8 58अब जिन लोगों की वजह से एक परिवार की ये दुर्दशा हो रही है उन्हें ही मदद के लिए आगे आना चाहिए पर फिलहाल सब अपने में मस्त है। देखना होगा कब तक इस परिवार को सहारा मिल पाता है वरना दुनिया अपने दस्तूर पर कायम है जिसमे ‘किसी एक का दर्द दूसरे के लिए तमाशा भर है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।