पीएम मोदी की यह छोटी-सी भूल बहा देगी देश में खून की नदियां:यूएस एक्सपर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी की यह छोटी-सी भूल बहा देगी देश में खून की नदियां:यूएस एक्सपर्ट

NULL

भारत में जब से भजपा की सत्ता आई है उसके बाद से ही लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि हिन्दूवाद और हिंसा को दिन पर दिन बढ़ावा मिल रहा है । इस बात के लिए बहुत बार पीएम मोदी का निशाना बनना पड़ा है। कभी गौं रक्षा को लेकर तो कभी धर्मा को लेकर हिंसा भड़क उठती है।

1 479

पीएम मोदी के सरकार के आए दिन किए गए वादे से वह लगातार सांप्रदायिक हिंसा को रोकने का दावा भी करती है लेकिन सच कभी छुपाए नहीं छुपता और यही बात है कि सरकार पूरी तरह सेे नाकाम साबित हो रही है। अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना कुछ ऐसा है कि अनुसार भारत में बढ़ते मजहबी हमले अल कायदा के लिए मददगार बन सकते हैं।इसलिए पीएम मोदी को इस मामले में थोड़ी गंभीरता बरतनी चाहिए । एंव यह प्रधानमंत्री मोदी की यह बहुत बड़ी भूल हो सकती है।

अमेरिकी एक्सपर्ट जोन्स ने कहा कि अल कायदा खुद को भारतीय उपमहाद्वीप में दोबारा से स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।

1 478

ISIS के मजबूत होने के बाद इराक के मगरिब और साहेल में दोबारा से स्थापित करने में जुटा है। वह भारत में घुसपैठ करा सकता है। दरअसल अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप में मजबूत होना चाहता है। मौजूदा हालात में अल कायदा सीरिया, यमन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और जैसे कई देशों में एक्टिव है। और भारत में इन सांप्रदायिक हिंसा का माकूल फायदा उठा कर अपने पैर पसार सकता हैं।

isisi

अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप के हालात पर नजर रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस कारण भारत में अशांति बढ़ रही है। मजहबी हिंसा के चलते भारत आतंकियों के लिए वॉर जोन में तब्दील हो सकता है। जोन्स ने कहा, “अल कायदा का भारतीय उपमहाद्वीप में विस्तार की वजह अफगानिस्तान में तालिबान की मजबूती हो सकती है। अल कायदा के तालिबान और अन्य संगठनों जैसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और लश्कर-ए-झांगवी से भी रिश्ते हैं।”

4 134

 

जोन्स ने कहा, “इस आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कुछ हमलों को अंजाम दिया है, जो तालिबान की अगुआई में ज्यादा कारगर नहीं होते।” बता दें कि सितंबर 2014 में अल कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने  अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अपनी मौजूदगी का फायदा उठाने के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में अपना क्षेत्रीय संगठन बनाने का ऐलान किया था।”

 

6 61

 

अल-जवाहिरी ने कहा था कि भारतीय उप महाद्वीप में अल कायदा के नए संगठन का नाम कायदा-अल-जिहाद है जिसके जरिये इस पूरे उप महाद्वीप में इस्लाम का राज फिर से स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।