कोरोना काल में जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन के चलते घरों में कैद थी और सभी सार्वजानिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प पड़ गई थी वहीँ डिजिटल उन्नति ने इन गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया था सभी लोग सोशल मीडिया पर अधिक रहने लगे थे। PM मोदी ने भी डिजिटल माध्यम से सभी देशों से लगातार अपना संपर्क बनाये रखा। बातचीत का यह सिलसिला अभी भी जारी है इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम मोदी फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मिरेला मेरिन से बात करने वाले हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सना महज 35 वर्ष की हैं और वो फिनलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। इसके अलावा वो सदन की सबसे कम उम्र की सदस्य भी हैं। साल 2019 में हुई पोस्टल स्ट्राइक के चलते जब तत्कालीन प्रधानमंत्री एंटी रिने को इस्तीफा देना पड़ा तब सना ने 10 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री का पद संभाला।
यह जानकार आपको आश्चर्य होगा कि मेरिन अपने परिवार की पहली ऐसी सदस्य हैं जो यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। इसके अलावा उनकी एक आदत ऐसी है जो पीएम मोदी से पूरी तरह से मिलती है। बता दें कि पीएम मोदी की ही तरह सना भी पूरी तरह से शाकाहारी हैं। अक्टूबर 2020 में उन्होंने ट्रेंडी मैग्जीन के लिए एक फोटो शूट भी किया था, जो काफी सुर्ख़ियों में था और इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
मेरिन को बीबीसी ने वर्ष 2020 की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया था। इसके अलावा फोर्ब्स की मैग्जीन द्वारा जारी प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भी वो शामिल की गई थीं। इसी दौरान वो यंग ग्लोबल लीडर ऑफ द वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम भी बनीं। मेरिन टाइम मैग्जीन के कवर पर भी आ चुकी हैं। सना सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हैं। भले ही वो पीएम 2019 में बनी थीं लेकिन सदन की सदस्य वो साल 2015 से ही हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले वो परिवहन और संचार मंत्रालय में मंत्री रह चुकी हैं।