ब्रिटेन में इस भारतीय डॉक्टर को हुई 5 बार उम्र कैद की सज़ा, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रिटेन में इस भारतीय डॉक्टर को हुई 5 बार उम्र कैद की सज़ा, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

ब्रिटेन में एक भारतीय को 5 बार उम्र कैद की सजा दी जा चुकी है जी हाँ सुनकर

ब्रिटेन में एक भारतीय को  5 बार उम्र कैद की सजा दी जा चुकी है जी हाँ सुनकर आप भी सुनकर हैरान रह गए होंगे।  दरअसल भारतीय मूल के एक डॉक्टर को ब्रिटेन की एक आपराधिक अदालत द्वारा दो आजीवन कारावास की सजा मिली है।एक रिपोर्ट के अनुसार इस डॉक्टर को चार साल की अवधि में 28 महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में पहले से ही तीन बार उम्र कैद हो चुकी है।
25 यौन हमलों के एक मुकदमे में डॉ दोषी पाया गया 
53 वर्षीय मनीष शाह को पिछले महीने पूर्वी लंदन में अपने क्लिनिक में चार महिलाओं के खिलाफ 25 यौन हमलों के एक मुकदमे में दोषी पाए जाने के बाद बीते सोमवार को कम से कम 10 साल की दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पूर्व जनरल प्रैक्टिशनर पहले से ही 90 पिछले अपराधों के लिए तीन आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। ऐसे में आगे की जेल की शर्तें पहले की सजा के साथ-साथ चलेंगी।
महिला रोगियों को अनावश्यक इंटीमेट टेस्ट्स से गुज़ारना पड़ा 
शाह को अब तक 15 से 34 वर्ष की आयु की कुल 28 महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 115 अपराधों का दोषी ठहराया गया है। मुकदमे में सुना गया कि शाह ने 2009 से चार वर्षों में अपनी यौन संतुष्टि के लिए महिला रोगियों को अनावश्यक इंटीमेट टेस्ट्स से गुजरने के लिए मशहूर हस्तियों के हाई-प्रोफाइल मामलों का इस्तेमाल किया।
न्यायाधीश पीटर रूक ने कहा:
सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट में सजा सुनाते हुए, न्यायाधीश पीटर रूक ने कहा कि शाह “महिलाओं के लिए खतरा” बने रहे और उनके व्यवहार से उनके पीड़ितों को “लॉन्ग टर्म साइकोलॉजिकल डैमेज” हुआ. दिसंबर की सुनवाई के दौरान, अदालत को बताया गया कि शाह ने खुद को एक देखभाल करने वाले और विचारशील डॉक्टर के रूप में प्रस्तुत किया जो अपने मरीजों के लिए अतिरिक्त जांच के लिए तैयार रहता है।
15 वर्ष की बच्ची को भी डॉ ने नहीं बक्शा 
15 वर्ष की बच्ची का भी किया यौन उत्पीड़न लेकिन प्रोसिक्यूटर रिएल कर्मी-जोन्स केसी ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि कैसे डॉक्टर ने महिलाओं के साथ “छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार” किया।शाह की सबसे कम उम्र की पीड़िता, जो दुर्व्यवहार के समय 15 वर्ष की थी, ने कहा कि डॉक्टर ने उसे बताया कि वह उसकी “फेवरेट” है और “मॉडलिंग में अच्छा करेगी” और साथ ही उसे चेतावनी भी दी कि उसे कैंसर हो सकता है।उसने शाह के चलते मानसिक क्षति को स्वीकार किया. एक अन्य पीड़िता ने कहा “चुप रहने के चलते उसने मुझे और प्रताड़ित किया. उसने कमजोर लोगों का शिकार किया।” साल 2020 में महिला रोगियों पर 90 यौन हमलों के लिए शाह को तीन आजीवन कारावास की सजा दी गई थी।बहरहाल डॉ को सजा देदी गयी है।  वहीँ यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।