ये योग गुरु सिखाते है 'हॉट योगा', जिसके लिए लगती है लड़कियों की लाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये योग गुरु सिखाते है ‘हॉट योगा’, जिसके लिए लगती है लड़कियों की लाइन

NULL

अगर आपसे पुछा जाए की सबसे मशहूर योग गुरु कौन है तो शायद आप ‘बाबा रामदेव’ का ही नाम लेंगे पर आज हम आपको बताने वाले ब्रिटेन के एक ऐसे योग गुरु के बारे में जो शायद बाबा रामदेव से ज्यादा फेमस तो नहीं होंगे पर शर्तिया उनसे कम भी नहीं है। हम आज आपको बताने वाले ब्रिटेन के स्टुअर्ट गिलक्रिस्ट जो फेमस है अपने खास तरह के योग के लिए ब्रिटेन ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर पहचान बना रहे है। यहाँ तक की उनके शिष्यों में ब्रिटेन के प्रिंस की साली पिप्पा मिडलटन से लेकर हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियाँ भी शामिल है।

1 681ये योग बाबा अपने संवेदनशील और अनोखे हॉट योग के लिए मशहूर है। इस खास तरह के योग के बारे में स्टुअर्ट बताते है ये कोई सेक्सुअल एक्टिविटी नहीं है ये एक तरह का स्पोर्ट्स फिजियो मसाज योग है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और मन शांत रहता है।

2 362एक इंटरव्यू के दौरान स्टुअर्ट ने बताया की योग टीचर से पहले यो वकील थे पर उन्हें योग में काफी दिलचस्पी थी और इसलिए उन्होंने योग सीखना शुरू किया। योग सीखने के बाद उन्होंने इस खास तरीके के योग को तैयार किया और बाकी लोगों को सिखाने लगे।

3 292आज दुनियाभर में करीब 70 जगह उनकी क्लासें चलती है। उन्होंने योगा सिखाने के लिए खुद ही 50 ट्रेन टीचर्स तैयार किए हैं। स्टुअर्ट एक सेशन के 16 पाउंड (करीब 1343 रुपए) की फीस लेते हैं।

4 238स्टुअर्ट ने अपने बारे में खुलासा करते हुए बताया की उन्होंने योग टीचर बनने के बाद से अपने बाल नहीं कटवाए है और वो मानते है की लम्बे बाल अच्छी सेहत को दर्शाते है।

5 172स्टुअर्ट के स्टूडेंट्स में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां शामिल है , और स्टुअर्ट की माने तो की स्टूडेंट्स की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है इसलिए आने वाले दिनों में और क्लासें खोलने पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।