तुर्कि में इतनी लाशें की लोगों को दफनाने के लिए जगह खत्म हो गई, देखें भयानक मंजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुर्कि में इतनी लाशें की लोगों को दफनाने के लिए जगह खत्म हो गई, देखें भयानक मंजर

तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी

तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत  हो चुकी है चारों तरफ तबाही का मंजर है। मरने वालों में 12 हजार लोग तुर्की के रहने वाले है। अभी भी यहां हजारों लाशे मलबे के नीचे दबी हुई है। 
चारों तरफ चीखपुकार मची  हुई है। हालात कुछ एसे हो चुके हैं कि यहां कब्रिस्तान  भरने लगे हैं यहां शवों को दफनाने के लिए जगह खत्म हो रही है। इसलिए यहां  कब्रिस्तान में एक साथ 10 शवों को ताबूतों में रखा जा रहा है। इससे साफ है कि वहां क्या मंजर होगा। जल्दबाजी में यहां लाशों को दफनाने का काम किया जा रहा है। क्योंकि लाइन में लगे कई और लोग भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 1675923734 ppp
 येसिलकेंट कब्रिस्तान में लगी लंबी लाइने 
इन दिनों येसिलकेंट कब्रिस्तान शोक में डूबे मृतकों के रिश्तेदारों से भरा हुआ है। मौत के बाद भी लोगों को अंतिम संस्कार नसीब नहीं हो रहा है। जिसको देखते हुए फातमा साहिन ने मुस्लिम प्रचारकों से अधिक संख्या में आगे आकर कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार में मदद करने की अपील की है। यसिलकेंट में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थीय़  यहां सड़के पुल और इमारते सब मलबे में तब्दील हो चुकी है। इस मलबे में अभी भी कई लाशे दबी हुई है जिनको निकालने का काम किया जा रहा है। 1675923829 [ppp
ड्रिल से खोदकर लाशों को निकाला जा रहा है
एसे में तुक्री सीरिया के सामने सबसे बड़ा चुनौती है कि आखिर वो इतने सारे लोगों का अंतिम सरकार कैसे करेंगे। दूसरी तरफ रेस्क्यू टीम  कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच बचाव अभियान में जुटी  हुई  है। गिरी हुई इमारत के मलबे में ड्रिल कर खोदा जा रहा है ताकि लोगों को निकाला जा सके। इस बीच बताया जा रहा है कि बचे हुए लोगों के मिलने की संभावना कम हो गई है। 
लापता पड़ी हैं लाशे
मलबे से ज्यादातर लाशें निकाली जा रही हैं। शवों को मलबे से निकालकर सड़कों पर रख दिया जा रहा है। कई लाश एसी हैं। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है या जिनके परिवार से अब कोई नहीं बचा है। तुर्की और सीरिया में आए इस भयानक संकट के बीच भारत भी मदद के लिए आगे आया है भारत ने वहां एनडीआरएफ की टीम को भेज दिया है ताकि किसी तरह  वहां लोगों को मदद मिल सके उनकी जिंदगी को बचाया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।