जलवायु के लिए विश्व बैंक ने 2021-25 के दौरान 200 अरब डॉलर और देने का किया वादा। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जलवायु के लिए विश्व बैंक ने 2021-25 के दौरान 200 अरब डॉलर और देने का किया वादा।

विश्व बैंक ने 2021-25 के दौरान जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने की कार्रवाई को लेकर 200 अरब

केटोवाइस (पोलैंड) : विश्व बैंक ने 2021-25 के दौरान जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने की कार्रवाई को लेकर 200 अरब डॉलर के निवेश की एक योजना सोमवार को घोषित की। यह योजना वर्तमान पांच वर्ष की अवधि की विश्व बैंक की योजना की दो गुना है। विश्व बैंक ने बयान में कहा कि इस 200 अरब डॉलर की राशि में से करीब 100 अरब डॉलर प्रत्यक्ष वित्त होगा।

करीब एक-तिहाई वित्त पोषण विश्व बैंक समूह की एजेंसियों से और शेष निजी पूंजी होगी जो विश्व बैंक जुटाएगा। विश्व बैंक ने कहा कि यह जलवायु परिवर्तन से निपटने की महत्वाकांक्षा में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि को दर्शाता है। विश्व बैंक ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि पोलैंड में करीब 200 राष्ट्रों की संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर बैठक चल रही है। विश्व बैंक के इस कदम से वैश्विक समुदाय के समक्ष यह संकेत गया है कि उन्हें भी कुछ इसी तरह की पहल करनी चाहिए।

ओईसीडी के सदस्य देशों के आंकड़ों के अनुसार विकसित देश जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने को विकासशील देशों में सार्वजनिक और निजी वार्षिक खर्च को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर पर लाने को प्रतिबद्ध हैं। यह आंकड़ा 2016 में 48.5 अरब डॉलर और 2017 में 56.7 अरब डॉलर था। विश्व बैंक के जलवायु परिवर्तन पर वरिष्ठ निदेशक जॉन रूम ने चेताया कि यदि हम उत्सर्जन नहीं घटाते हैं तो 2030 तक 10 करोड़ और लोग गरीबी में जीवनयापन करते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।