अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर कहा- 'ये पाकिस्तान का आंतरिक मामला' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर कहा- ‘ये पाकिस्तान का आंतरिक मामला’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। मीडिया एजेंसी डॉन ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान और अन्य राजनेताओं के खिलाफ मामले एक आंतरिक मामला है।अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “हम पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन के सम्मान का आह्वान करते हैं, जैसा कि हम दुनिया भर में करते हैं.” 
क्या है मामला?
दरअसल, इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस पर स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की राय है कि इससे पाकिस्तान में राजनीतिक संकट और ज्यादा बिगड़ जाएगा। वाशिंगटन के विल्सन सेंटर में दक्षिण एशियाई मामलों के विद्वान माइकल कुगेलमैन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अभी कुछ समय पहले पाकिस्तान का राजनीतिक संकट थोड़ा कम होता दिख रहा था, सरकार ने पद छोड़ने और चुनाव की तैयारी को एक कार्यवाहक के लिए रास्ता बनाने का वादा किया था। 
 नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन डावर ने पोस्ट किया
आपको बता दें उत्तरी अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन डावर ने पोस्ट किया, ”एक प्रधानमंत्री को इकामा पर दोषी ठहराया गया और अब दूसरे को कलाई घड़ी बेचने का दोषी ठहराया गया.” उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी बातों पर राजनेता बदनाम हो जाते हैं, जबकि अधिक गंभीर आरोपों के साथ वे बच जाते हैं। मोहसिन डावर ने पोस्ट में लिखा कि राजनेताओं का इस्तेमाल होता रहता है और फिर इमरान खान की तरह उन्हें त्याग दिया जाता है और हम गोल-गोल घूमते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।