अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाक को सुनाई दो टूक , कहा बंद करें आतंक पर अपनी दोगली नीति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाक को सुनाई दो टूक , कहा बंद करें आतंक पर अपनी दोगली नीति

NULL

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक आतंकियों को मदद पर झूठ बोलने की अपनी नीति बदले क्योंकि इससे खुद पाकिस्तान को भारी नुकसान हो रहा है। अमेरिकी NSA (नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर) जनरल एचआर मैकमास्टर ने कहा कि ट्रंप चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकियों पर अपनी झूठ बोलने की नीति को बदले। ट्रंप चाहते हैं कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों की मदद करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए।

General HR McMaster

ट्रंप का इशारा साफ है कि आतंकियों की मदद करने की नीति से पाकिस्तान खुद को अलग करे। क्योंकि इससे खुद पाकिस्तान को बहुत नुकसान हो रहा है।

terrorist1

आपको बता कि पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जनरल मैकमास्टर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त संदेश दिया है कि अमेरिका उन देशों को बर्ताव में बदलाव देखना चाहता है, जो तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और आतंकवादी संगठनों के लिए सुरक्षित ठिकाने है और उन्हें मदद पहुंचाते हैं।

Modi Trump6

मैकमास्टर ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के प्रति अपनी दोहरी नीति में बदलाव करे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का इशारा साफ है कि आतंकियों की मदद करने की नीति में पाकिस्तान बदलाव करे। अमेरिका की ये हिदायत पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी है।

USA flag

वही मैकमास्टर ने इस दौरान अफगानिस्तान में जंग जीतने के मसले पर ट्रम्प की स्ट्रैटजी का भी बचाव किया, जिसके तहत इस युद्ध ग्रस्त देश में अमेरिकी सेना को असीमित अधिकार दिए गए हैं। ट्रम्प के फैसले पर मैकमास्टर ने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा है कि वे मिलिट्री पर किसी किस्म का प्रतिबंध नहीं चाहते क्योंकि इससे जंग जीतने की उसकी क्षमता पर असर पड़ता है। इसीलिए उन्होंने मिलिट्री पर लगे सारे प्रतिबंध हटा लिए हैं और अब आप इसके नतीजे भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।