आतंकवाद के मुद्दे पर मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री ने राजनाथ से मदद मांगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकवाद के मुद्दे पर मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री ने राजनाथ से मदद मांगी

सहमतिपत्रों पर भी दस्तखत किए गए। ये समझौते व्हाइट शिपिंग की जानकारी साझा करने और हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मापुतो में मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री कार्लोस अगस्टिन्हो दो रोसेरियो से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों की चर्चा की। सिंह मोज़ाम्बिक की 28 से 30 जुलाई तक की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। रक्षा मंत्री के रूप में यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। 

उन्होंने मोजाम्बिक के रक्षा मंत्री अतानासियो साल्वाडोर मतुम्के के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की जिसके बाद दोनों पक्षों ने दो समझौते किए। 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान दो सहमतिपत्रों पर भी दस्तखत किए गए। ये समझौते व्हाइट शिपिंग की जानकारी साझा करने और हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए हैं। 

मंत्रालय के अनुसार, ‘रक्षा मंत्री ने मोजाम्बिक के नेताओं से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की और दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट स्तर पर सरकारों के मध्य उत्कृष्ट संबंधों, मजबूत व्यापारिक आदान-प्रदान, जीवंत विकास साझेदारी और लंबे समय से लोगों के बीच संबंधों को उल्लेख किया।’’

1564422423 screenshot 1
 
अधिकारियों ने बताया कि मोजाम्बिक ने बढ़ रही आतंकवाद और कट्टरता की समस्या का मुकाबला करने के लिए भारत से सहयोग मांगा और सिंह ने उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। एक ट्वीट में सिंह ने कहा कि भारत मोजाम्बिक के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ाने और समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को तैयार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।