यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने रूसी माताओं के लिए लिखा भावुक पोस्ट, कहा- निर्दयिता से हो रही हमारे बच्चों की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने रूसी माताओं के लिए लिखा भावुक पोस्ट, कहा- निर्दयिता से हो रही हमारे बच्चों की हत्या

रूस जारी अस्तित्व की लड़ाई में यूक्रेन की प्रथम महिला वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की पूरे विश्वास

रूस  जारी अस्तित्व की लड़ाई में यूक्रेन की प्रथम महिला वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की पूरे विश्वास के साथ अपनी भूमिका निभा रही है। दरअसल, ओलेना जेलेंस्की ने एक टेलीग्राम चैनल शुरू किया है जहां लोग महायुद्ध से जुड़े सत्यापित उत्तर पा सकते हैं। इस पहल के बारे में ओलेना ने कहा, “युद्ध के समय में कैसे कार्य करना और जीना है? इन दिनों हम सभी के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। मुझसे जितना हो सकता है मैं मदद करना चाहूंगी। इसलिए मैं सही उत्तरों के साथ एक विशेष टेलीग्राम चैनल शुरू कर रही हूं।”
यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने किया यह भावुक पोस्ट 
इस बीच, ओलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट करते हुए कहा कि दुनिया भर की फर्स्ट लेडी उनसे पूछ रही हैं कि वे यूक्रेन की मदद कैसे कर सकती हैं। ओलेना ने कहा “मेरा जवाब है – दुनिया को सच बताओ! बोलो! यूक्रेन में जो हो रहा है वह एक ‘विशेष सैन्य अभियान’ नहीं है, जैसा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया को बताना चाह रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है की यह पूर्ण पैमाने पर एक युद्ध है, जहां हमलावर रूसी संघ है।”
यूक्रेन के लोगों को दुनिया के साथ की जरूरत लेकिन…
फर्स्ट लेडी ने कहा, “यूक्रेन को बचाने की जरूरत नहीं है। लेकिन हमें अपनी सेना और नागरिकों के लिए दुनिया से समर्थन की जरूरत है। जो सिर्फ शब्दों से मुमकिन नहीं।” अपनी पोस्ट में ओलेना ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वह रूसी  सेना के इस भयानक सच को बताएं। वह रूसी माताओं को बताएं कि वहां से आए हमलावर हमारे बच्चों की हत्या कर रहे हैं। इन सैनिकों की माताओं को भी पता होना चाहिए कि आखिर उनके बच्चे यूक्रेन में कर क्या रहे हैं। इन तस्वीरों को रूस की महिलाओं को दिखाया जाए कि उनके पति, भाई, साथी यूक्रेन में बच्चों की जान ले रहे हैं।

1646633448 u

यूक्रेन के बच्चों से छीना जा रहा जीने का अधिकार 
फर्स्ट लेडी ने आगे कहा कि “उन्हें भी यह एहसास होना चाहिए कि हर यूक्रेनी बच्चे की हत्या के लिए वह निजी तौर पर जिम्मेदार हैं।” उन्होंने कहा कि रूसी हमलावर यूक्रेन के बच्चों की हत्या कर रहे हैं। वह होश में रहते हुए और निर्दयतापूर्वक ऐसा कर रहे हैं। यूक्रेन के बच्चों से जीवन जीने का और सुरक्षित बड़े होने का हक छीना जा रहा है। यह सभी बाते रूसी माताओं को पता होनी चाहिए। बता दें कि फर्स्ट लेडी ओलेना और राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने कॉलेज के दिनों में मिले थे, और इस जोड़े ने जेलेंस्की का राजनीतिक करियर शुरू होने से बहुत पहले 2003 में शादी कर ली थी। इसके अलावा, ओलेना जेलेंस्की अभिनीत यूक्रेनी शो सर्वेंट ऑफ़ द पीपल की पटकथा लेखक थीं।

रूस-यूक्रेन संकट : प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज करेंगे फ़ोन पर बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।