नॉर्थ कोरिया के डर से HOLLYWOOD STAR भी खरीद रहे हैं ऐसे मकान , जिसके अंदर नहीं होता है परमाणु हमले का असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नॉर्थ कोरिया के डर से HOLLYWOOD STAR भी खरीद रहे हैं ऐसे मकान , जिसके अंदर नहीं होता है परमाणु हमले का असर

NULL

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की क्रूरता के बारे में हर कोई जानता है। आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जंग के हालात हैं। नॉर्थ कोरिया लगातार मिसाइल और न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। बता दे कि अमेरिका के रक्षा मंत्री ने अभी हाल में ही कहा है कि अगर नॉर्थ कोरिया अगर परमाणु हमला करता है तो अमेरिका उसका उसका मुहतोड़ जवाब देगा। वहीं किम जोंग ने भी अपने आक्रामक तेवर को बरकरार रखते हुए कहा है कि अगर अमेरिका उस पर कोई भी हमला करता है, तो वो उससे हज़ार गुना ज्यादा बदला लेगा।

 Bomb Shelters

Source

जिससे बाद दोनों देशों के बीच न्यूक्लियर वॉर की आशंका बढ़ती जा रही है। अब इसका डर अमेरिकंस पर साफ नजर आने लगा है। इसके लिए अमीर लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए बम शेल्टर खरीदने में जुट गए हैं। बता दे कि पिछले कुछ हफ्तों में नॉर्थ कोरिया की ओर से दी गई धमकियों के बाद इन बम शेल्टर्स की सेल में 200 % से अधिक का उछाल आया है।

Bomb Shelters

Source

आपको बता दे कि हाईटेक फैसिलिटी से लैस ये शेल्टर्स 1 लाख पाउंड से लेकर कई मिलियन पाउंड तक में बिक रहे हैं। वही 1 लाख पाउंड की कीमत वाले शेल्टर की डिमांड सबसे ज्यादा बताई जा रही है। हाईटेक फैसिलिटी से लैस इन शेल्टर्स में बंक बेड्स, टॉयलेट, शॉवर, वॉटर हीटर और एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

Bomb Shelters

Source

इनमें इलेक्ट्रिसिटी के लिए सोलर पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है। वही अगर वॉर में सबकुछ नष्ट हो जाने की स्थिति में पैनल्स पावर जनरेशन के काम आएंगे। लग्जरी शेल्टर्स में स्पेस, ज्यादा सुविधाएं और सिक्युरिटी रखी गई है।

Bomb Shelters

Source

इन शेल्टर्स में बंक बेड्स, टॉयलेट, शॉवर, वॉटर हीटर और एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इन बंकर्स में इलेक्ट्रिसिटी के लिए सोलर पैनल्स लगाए गए हैं। वॉर में सबकुछ खत्म हो जाने की स्थिति में सोलर पैनल्स पावर जनरेशन के काम आएंगे। लग्जरी शेल्टर्स में स्पेस, ज्यादा सुविधाएं और सिक्युरिटी रखी गई है।

Bomb Shelters

Source

बता दे कि इसमें आप मॉडिफाई भी करवा सकते हैं। रॉन ह्युबार्ड एटलस शेल्टर्स के मालिक हैं। वे फिलहाल काफ़ी खुश हैं क्योंकि जिस हिसाब से उनकी कंपनी बिज़नेस कर रही हैं। ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। ये कंपनी कैलिफ़ॉर्निया के मोंटेबेलो में स्थित है। हाल ही में नॉर्थ कैरोलिना, टैक्सास, ओकलाहोमा, एरिज़ोना, लुईसियाना, वॉशिंगटन जैसे कई बड़े शहरों से लगातार ऐसे बंकर्स की डिमांड बढ़ी है।

Bomb Shelters

Source

वही राइजिंग शेल्टर्स के मालिक क्लाइड स्कॉट ने बताया कि अभी तक कई अमीर हस्तियों ने उन्हें बंकर्स बनाने के लिए बुकिंग भी करा ली है। जिसमें Hollywood Star भी शामिल है आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन बंकर की डिमांड अमेरिका में नहीं बल्कि दूसरे देश से भी आर्डर आ रहे है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।