बीजिंग के आसमान में फिर छायी धुंध की घनी चादर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजिंग के आसमान में फिर छायी धुंध की घनी चादर

NULL

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग के आसमान में आज फिर से धुंध की घनी चादर छा गई। चीन ने देश में प्रदूषण कम करने के लिए कोयला चालित संयंत्रों को प्राकृतिक गैस से चलाने के लिए भारी निवेश किया है। बीजिंग में अमेरिकी दूतावास द्वारा दर्ज की गई रीडिंग के अनुसार धुंध के लिए जिम्मेदार पीएम 2.5 का स्तर आज 253 पर पहुंच गया, जिसे बहुत ही अस्वास्थ्यकर माना जाता है। बीजिंग में मौसम भी बहुत ठंडा हो गया क्योंकि तापमान शून्य से नीचे चला गया। बीजिंग और उत्तरी चीन के कई अन्य शहरों में व्यापक औद्योगिकीकरण, कोयले के अधिक इस्तेमाल और वाहनों की संख्या बढ़ने की वजह से पिछले कई वषो’ से भारी प्रदूषण देखा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने कहना है कि बीजिंग में प्रदूषण का स्तर इस वर्ष कम हुआ है क्योंकि शहर ने 4450 से अधिक कोयला चालित स्टोव हटा दिये। इससे बीजिंग की कोयले की खपत करीब 30 लाख टन कम हो गई। बीजिंग नगर पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो ने कहा कि इस कदम से 5500 टन धुंआ और 6600 टन सल्फर डायआक्साइड का उत्सर्जन भी कम हुआ है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।