Modi के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर जगमग हुई 'एडनॉक' इमारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Modi के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर जगमग हुई ‘एडनॉक’ इमारत

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने एक असाधारण शिष्टाचार के तहत भारत के साथ अपने नजदीकी संबंधों को

अबूधाबी :  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने एक असाधारण शिष्टाचार के तहत भारत के साथ अपने नजदीकी संबंधों को दर्शाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर यहां अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) इमारत को रोशनी से जगमग रखा। 
इस दौरान इमारत पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात का ध्वज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अबूधाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। 
एडनॉक संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी है। 
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत की ऊर्जा सुरक्षा संयुक्त अरब अमीरात के लिये पहली प्राथमिकता है। एडनॉक भारत के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार कार्यक्रम में निवेश करने वाली अभी तक एकमात्र विदेशी तेल और गैस कंपनी है। 
एडनॉक भारत की सबसे बड़ी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसरों में से एक में एक हितधारक है, जिसका निर्माण महाराष्ट्र के रत्नागिरी में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।