Tesla के CEO एलन मस्क बोले- गूगल के सह संस्थापक की पत्नी के साथ मेरा कोई चक्कर नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tesla के CEO एलन मस्क बोले- गूगल के सह संस्थापक की पत्नी के साथ मेरा कोई चक्कर नहीं

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलॉन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शानाहन

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलॉन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शानाहन के साथ अपने प्रेम प्रसंग की चर्चाओं को खारिज किया है और कहा कि इस तरह की चर्चा में कोई तथ्य नहीं है। अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में दोनों की दोस्ती खत्म होने के बारे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद मस्क ने यह टिप्पणी सामने आयी है।
1658741963 eeeeeeee
श्री मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट के साथ लिंक की इस रिपोर्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह कुल निराधार (बीएस) है। श्री सर्गेई और मैं दोस्त हैं और हम कल रात एक पार्टी में साथ-साथ थे!’’ श्री मस्क ने कहा, ‘‘मैंने सुश्री निकोल को तीन साल में केवल दो बार देखा है, दोनों बार आसपास कई अन्य लोग भी साथ में थे इसमें कुछ भी रूमानी बात नहीं थी।’’ वाल स्ट्रीट जरनल (डब्ल्यूएसजे) अखबार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह कहा है कि श्री मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल के सह संस्थापक श्री ब्रिन की पत्नी के साथ पिछले साल गर्मियों में थोड़ समय के समय तक प्रेम प्रसंग चला था और इसके चलते श्री ब्रिन ने इस साल अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी और श्री मस्क के साथ पुरानी दोस्ती तोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।